Contents
बैटरी बदलवाने की लागत
इलेक्ट्रिक वाहन अपने क्लीन, ग्रीन और कॉस्ट इफेक्टिव फीचर्स के कारण पेट्रोल और डीजल वाली गाड़ियों को कड़ी तकर दे रहे है, और साथ ही एक बढ़िया अल्टरनेटिव के रूप में आगे बढ़ रहे है। इलेक्ट्रिक वाहनों में आज भी बैटरी को लेके बहुत ज्यादा परेशानिया ग्राहकों को देखनी पड़ जाती है। ऐसे में कई सारे नए EV ग्राहक अपनी लिए हुए वाहन की बैटरी रेपैलेमेंट कीमत जानने के लिए उत्सुक रहते है। आइये जानते है की भारत की कुछ सबसे ज्यादा लोकप्रिय और प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बैटरी बदलवाने में कितनी लागत आती है।
1. ओला S1 प्रो जेन 2
ओला S1 प्रो जेन 2 एक फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की ओला इलेक्ट्रिक दवारा बनाया गया है। इस स्कूटर में आपको 3.97 kwh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की इंडस्ट्री में सबसे बड़ी बटेरियो में से एक है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 224 सेल देखने को मिल जाते है। यह बैटरी IP67 की रेटिंग के साथ आती है, इसका मतलब है की यह बैटरी वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ दोनों है। यह बैटरी ओला S1 प्रो जेन 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार में 195 km की शानदार रेंज बड़े ही आराम से देदेती है।
ओला S1 प्रो जेन 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.39 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। इस स्कूटर में आपको 3 साल या अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी भी देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर की बैटरी की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹90,000 रुपए है। जो की इस स्कूटर की कुल लागत का 65% है।
2. TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर
TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर, TVS मोटर के तरफ से आने वाली एक बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है। TVS iqube में आपको 3.4 kwh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की नॉन रिमूवेबल है। इस स्कूटर में लगाई गई बैटरी IP67 की रेटिंग के साथ आती है। इसके अलावा इस बैटरी में जो लिथियम आयन के सेल इस्तेमाल किये गए है, वो NMC आधारित है।
इस स्कूटर में आपको 75 km की रेंज एक सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.15 लाख रुपए राखी गई है, और इसकी बैटरी ₹50,000 रुपए की आती है, जो की स्कूटर की लागत का कुल 43% है।
3. अथेर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर
अथेर 450X एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की अथेर एनर्जी दवारा बनाई गई है। इस स्कूटर में आपको 2.9 kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की IP67 की प्रोटेक्शन रेटिंग के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको 116 Km की शदर रेंज एक बार के चार्ज पे देखने को मिल जाती है।
इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 3 घंटे मै 0 से 80% तक चार्ज भी हो जाती है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.59 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। अगर इस स्कूटर की बैटरी की बात करी जाये, तो उसको बदलवाने की लागत ₹40,000 रुपए आती है। जो की इस स्कूटर की कीमत का कुल 25% है।
यह भी देखिए: भारत में लांच हुआ सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर, मेड इन इंडियन