Hero Xpulse 200 4V बाइक को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

हीरो Xpulse 200 4V मोटरसाइकिल

अगर आप आपके लिए एक ऐसी मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, जो की किसी भी प्रकार के टेर्रिन में बड़े ही आराम से चलाई जा सके, तो आपको एक बार हीरो Xpulse 200 4V को जरूर देखना चाहिए। हीरो Xpulse 200 4V हीरो मोटोकॉर्प के तरफ से आने वाली मोटरसाइकिल है, जो की कमाल की ऑफ रोअडिंग परफॉरमेंस, मॉडर्न टेक्नोलॉजी और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ आती है । आइये जानते है की क्यों Xpulse 200 4V है इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

हीरो Xpulse 200 4V
हीरो Xpulse 200 4V

Hero Xpulse 200 4V में आपको वैसा ही डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा, जैसा आपको xpulse 200 में देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको गोल हेडलाइट, विंड डेफ्लेक्टर, स्लीक टेल लाइट, रैसेड फ्रंट देंदेर, वायर स्पोक व्हील और टालल सेट एग्जॉस्ट देखने को मिल जाते है। इस मोटरसाइकिल में आपको रुग्गड़ और मुसुक्लर लुक देखने को मिल जाता है। यह मोटरसाइकिल 270 mm की हाई ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 891 mm की सीट हाइट भी देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

हीरो Xpulse 200 4V
हीरो Xpulse 200 4V

हीरो Xpulse 200 4V एक पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको 199.6 cc का सिंगल सिलिंडर चार स्ट्रोक, चार वाल्व वला आयल कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है, जो की 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। इस इंजन में आपको 18.9 bhp की पावर 8500 rpm पे और 17.35 Nm का टार्क 6500 rpm पे देखने को मिल जाता है।

यह हीरो Xpulse 200 4V मोटरसाइकिल में आपको दिया गया इंजन BS6 कॉम्पलिएंट है, जिसका मतलब है की यह इंजन फ्यूल एफ्फिसिएंट है और साथ ही E20 इथेनॉल ब्लेंडेड फ्यूल को सपोर्ट करता है। इस मोटरसाइकिल में आपको 120 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरमान
इंजन199.6 cc सिंगल सिलिंडर 4-वाला
पावर18.9 bhp at 8500 rpm
टार्क17.35 Nm at 6500 rpm
गियरबॉक्स5 स्पीड
टॉप स्पीड120 kmph
इंजन टाइपBS6
पहिया21 इंच फ्रंट, 17 इंच रियर

किफायती कीमत

हीरो Xpulse 200 4V मोटरसाइकिल को हीरो मोटोकॉर्प ने भारत के अंदर अभी बाकि सभी ने मोटरसिक्लो के तरह ही बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे उतरा है। इस मोटरसाइकिल की कीमत भरत के अंदर मत्र ₹1.46 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.53 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प ने भारत के अंदर अपनी इस मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस मोटरसाइकिल को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान होगया है।

ब्याज दरडाउन पेमेंटEMI (36 महीने)
9.45%Rs. 44,531Rs. 4,200
10%Rs. 44,531Rs. 4,236
11%Rs. 44,531Rs. 4,295
9.45%Rs. 55,729Rs. 3,840
10%Rs. 55,729Rs. 3,873

यह भी देखिए: Okinawa ने लांच किया सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए EMI प्लान

Leave a Comment