Aprilia RS 457 सुपरबाइक हुई इतनी किफायती कीमत पर लांच

Aprilia RS 457

अप्रिलिअ एक इतालियन मैन्युफैक्चरर है, जो की प्रीमियम मोटरसाइकिल को मैन्युफैक्चर करके दुनिया भर में बेचती है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी हाई परफॉरमेंस मोटरसाइकिल और मॉडर्न टेक्नोलॉजी वाली मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। इस कंपनी ने अभी हाल ही में भारत के अंदर अपनी नई RS 457 मोटरसाइकिल को लांच किया है। यह इस कंपनी की पहेली भारत में बनाई जाने वाली मोटरसाइकिल है। यह मोटरसाइकिल परफॉरमेंस, डिज़ाइन और मॉडर्न टेक्नोलॉजी का एक शानदार कॉम्बिनेशन है।

आकर्षक डिज़ाइन

अप्रिलिअ RS 457
अप्रिलिअ RS 457

अप्रिलिअ RS 457 मोटरसाइकिल में आपको अनोखा और डिस्टिंक्टिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको ड्यूल LED हेडलैंप शार्ट वइसोर और क्लिप ऑन हैंडलबार के साथ देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको शार्ट टेल सेकंड और अंडर बेल्ली एग्जॉस्ट भी दिया गया है। यह मोटरसाइकिल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती है। इस बाइक में आपको 3 स्टेज ट्रैक्शन कण्ट्रोल और ABS देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

अप्रिलिअ RS 457
अप्रिलिअ RS 457

अप्रिलिअ RS 457 मोटरसाइकिल में आपको आकर्षक और दमदार परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 450 cc का लिक्विड कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस मोटरसाइकिल में 47 bhp की पावर पैदा करता है। इसके अलावा इस बाइक में आपको 180 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। यह इंजन 6 स्पीड के गियरबॉक्स के साथ आता है, जो की स्मूथ और रेस्पॉन्सिव शिफ्ट देता है। इस मोटरसाइकिल में आपको उपसीडे डाउन फ्रंट फोर्क और रियर मोनो शॉक सस्पेंशन का सेटअप देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस बाइक में आपको ड्यूल चैनल ABS सिस्टम भी दिया गया है।

पैरामीटरविवरण
इंजन450 cc पैरेलल ट्विन, 47 bhp
टॉप स्पीड180 kmph
गियरबॉक्स6 स्पीड
सस्पेंशनउपसीडे डाउन फ्रंट फोर्क, रियर मोनो शॉक
ABS सिस्टमड्यूल चैनल

कीमत

अप्रिलिअ कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही प्रीमियम और हाई परफॉरमेंस मोटरसाइकिल बनती आरही है। इस कंपनी की मोटरसाइकिल भारत के अंदर हमेशा से ही एक प्रीमियम कीमत पे लांच होती आरही है। इस बार अप्रिलिअ RS 457 के साथ भी ऐसा ही हुआ है, यह मोटरसाइकिल भारत के अंदर मत्र ₹4.1 लख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे देखने को मिल जाती है। भारत के अंदर यह मोटरसाइकिल KTM RC 390, कावासाकी निंजा 400 और यामाहा R3 जैसी मोटरसाइकिल से मुकाबला करेगी।

यह भी देखिए: केवल ₹14,750 भर कर घर लाएं OLA S1 Pro Gen-2 इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a Comment