452km रेंज के साथ Hyundai ने लांच की नई इलेक्ट्रिक SUV

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक SUV

अगर आप भी आपके लिए एक वर्सटाइल और पावरफुल SUV की तलाश कर रहे है, जो की इको फ्रेंडली हो और इलेक्ट्रिसिटी पे चले, तो आपके लिए हुंडई कोना एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। कोना इलेक्ट्रिक भारत के अंदर हुंडई के तरफ से आने वाली पहेली इलेक्ट्रिक कार है। इस कार में आपको थ्रिलिंग ड्राइविंग अनुभव देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको हाई एफिशिएंसी, रेंज और अक्सेलरेशन का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक
हुंडई कोना इलेक्ट्रिक

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक में आपको अनोखा और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार बाकि सारे SUVs से अलग दिखता है। इस कार के फ्रंट में आपको ब्लैंकेड ऑफ ग्रिल देखने को मिल जाती है, जहा पे आपको चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है। इसके अलावा इस कार में आपको LED हेडलैंप, कॉर्नरिंग लाइट, 17 इंच एलाय व्हील, रूफ रेल, LED टेल लाइट, सपोलिएर और स्किड प्लाट जैसे डेसिंग एलिमेंट भी देखने को मिल जाते है। हुंडई कोना इलेक्ट्रिक भारत के अंदर आपको पांच आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है।

परफॉरमेंस

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक
हुंडई कोना इलेक्ट्रिक

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक एक पावरफुल इलेक्ट्रिक कार है। इस कार में आपको 39.2 Kwh की बड़ी लिथियम आयन पॉलीमर बैटरी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको पावरफुल BLDC हब मोटर भी देखने को मिल जाती है, जो की इस कार में 134 bhp की पावर और 395 Nm का टार्क पैदा करती है। इसके अलावा इस कार में आपको बड़ी बैटरी के वजा से 452 km की रेंज भी एक फुल चार्ज पे देखने को मिल जाती है । इस कार को आप मत्र 57 मिनट में 0% से 80% तक पूरा चार्ज सकते है। इस कार में आपको तीन प्रकार के ड्राइविंग मोड : इको, कम्फर्ट और स्पोर्ट देखने को मिल जाते है।

विशेषताएँविवरण
बैटरी क्षमता39.2 Kwh
मोटर134 bhp, 395 Nm
रेंज452 km
चार्ज टाइम0% से 80% तक – 57 मिनट
ड्राइविंग मोड्सइको, कम्फर्ट, स्पोर्ट

किफायती कीमत

हुंडई कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने अपनी हुंडई कोना इलेक्ट्रिक के साथ भी ऐसा ही किया है, इस कार को हुंडई ने भारत हे अंदर बहुत ही ज्यादा सस्ते और किफायती दाम पे उतरा है। इस कार क की कीमत मत्र ₹23.84 लाख रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹24.03 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है, इसके अलावा हुंडई ने अपनी इस कार के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है। जिसके चलते इस कार को ख़रीदन पाना और भी ज्यादा आसान हो गया है।

वेरिएंटमूल्यEMIडाउनपेमेंट
Premium₹ 23.75 लाख₹ 62,123₹ 7.13 लाख
Premium Dual Tone₹ 23.94 लाख₹ 62,650₹ 7.18 लाख

यह भी देखिए: जानिए Tata Nexon EV के बेस मॉडल का पूरा EMI प्लान

Leave a Comment