Contents
Ola इलेक्ट्रिक के सबसे इलेक्ट्रिक स्कूटर का एमी प्लान
ओला इलेक्ट्रिक भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी है जिनके पास अभी तीन प्रकार के इ-स्कूटर हैं S1X, S1 Air और S1 Pro। इनके स्कूटर काफी भारी मात्रा में बिकते हैं व इनपे तीन महीनों से अधिक की बुकिंग चलती है। नवंबर 2023 यानी पिछले महीने इस ब्रांड ने 30000 यूनिट के करीब इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच कर एक नया रिकॉर्ड बना दिया। आइये जानते हैं इनके सभी इ-स्कूटरों की कीमत व EMI प्लान।
1. Ola S1X
ओला S1X ब्रांड का एंट्री लेवल व सबसे किफायती इ-स्कूटर है जिसके तीन वैरिएंट आते हैं S1X 2kW, S1X 3kW व S1X प्लस। इस स्कूटर के बेस मॉडल की कीमत शुरू होती है ₹89,999 रुपए एक्स-शोरूम जो की काफी बढ़िया है। S1X की बुकिंग अभी चालु है अगर आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से अभी ₹999 रुपए में इसे बुक करे।
वैरिएंटकीमत (ऑन-रोड)डाउन पेमेंटकिस्तसालS1X 2kW₹97,300₹4,860₹2,6964 सालS1X 3kW₹1,07,550₹5,380₹2,9794 सालS1X Plus₹1,29,200₹6,460₹3,5814 साल |
2. Ola S1 Air
Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर को आज ही अपने नज़दीकी शोरूम या फिर ऑफिसियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं केवल ₹1,38,250 रुपए की ऑन-रोड कीमत पर। ये एक काफी बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इ-स्कूटर के लिए। आप इसे किस्तों पर भी खरीद सकते हैं मात्र ₹35500 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹3150 रुपए की किस्त भरनी होगी अगले 48 महीनों तक। ये एक शानदार डील है इस इ-स्कूटर के लिए।
3. Ola S1 Pro Gen-2
Ola S1 Pro Gen-2 स्कूटर केवल एक वैरिएंट में आता है जिसकी ऑन-रोड कीमत शुरू होती है ₹1,71,600 रुपए से। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इ-स्कूटर के लिए। आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹36,000 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹4,050 रुपए की किस्त देनी होगी हर महीने अगले 48 महीनों तक।
यह भी देखिए: अब मात्र ₹11,000 की EMI पर मिलेगी Tata Tiago EV