नई Honda CB350 बाइक मिलेगी केवल ₹4,500 की EMI पर

नई Honda CB350 मोटरसाइकिल

हौंडा एक जानी मानी लीडिंग जापानीज टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी रिलाएबल व् बढ़िया परफॉरमेंस वाली मोटरसाइकिल के लिए बहुत ज्यादा पसंद की जाती है। हौंडा ने अभी हाल ही में भारत के अंदर अपनी हौंडा CB350 मोटरसाइकिल को लांच किया है। यह मोटरसाइकिल असल में रेट्रो डिज़ाइन के साथ आने वाली एक पावरफुल मोटरसाइकिल है, इस मोटरसाइकिल में आपको रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 जैसा डिज़ाइन देखने को मिल जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन

नई हौंडा CB350 मोटरसाइकिल
नई हौंडा CB350 मोटरसाइकिल

नई हौंडा CB350 में आपको CB सीरीज का वही पुराना क्लासिक लुक देखने को मिल जाता है। जहा पे इस गाडी में आपको गोल आकर की LED हेडलैंप, क्रोम प्लेट एग्जॉस्ट, टेअरड्राप आकार का फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट, आतियादी जैसे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है। इस मोटरसाइकिल में आपको फोर्क गेटर स्टैंडर तौर पे देखने को मिल जाते है, जो की इस मोटरसाइकिल को एक रुग्गड़ टच देते है। इसके अलावा यह मोटरसाइकिल भारत के अंदर चार शानदार वैरिएंट में देखने को मिल जाती है। हौंडा की यह मोटरसाइकिल 11 आकर्षक रंगो के विकल्प के साथ आती है।

दमदार परफॉरमेंस

नई हौंडा CB350 मोटरसाइकिल
नई हौंडा CB350 मोटरसाइकिल

नई हौंडा CB350 में आपको 348.36 cc का पावरफुल सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह दमदार इंजन इस मोटरसाइकिल में 5500 rpm पे 21 PS की पावर और 3000 rpm पे 30 Nm का अपना पीक टार्क पैदा करता है। इस इंजन के साथ आपको 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन भी देखने को मिल जाता है, जो की PGM-FI फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ आता है।

Honda CB350 का कर्ब वजन 181 Kg है और इस गाडी में आपको 15 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक भी दिया गया है। इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 130 Kmph तक जाती है, और इस मोटरसाइकिल में आपको 35 kmpl की बढ़िया माइलेज देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरविवरण
इंजन348.36 cc सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन
पावर (PS)21 PS @ 5500 rpm
टॉर्क (Nm)30 Nm @ 3000 rpm
ट्रांसमिशन5 स्पीड मैन्युअल, PGM-FI फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम
कर्ब वजन181 Kg
फ्यूल टैंक क्षमता15 लीटर
टॉप स्पीड130 Kmph
माइलेज35 kmpl

किफायती कीमत और EMI प्लान

हौंडा की CB सीरीज हमेशा से ही अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा किफायती मोटरसाइकिल लेके आती है। इस बार भी हौंडा की CB सीरीज की यह मोटरसाइकिल, CB350 अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा किफायती मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत में मत्र ₹1.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹2.15 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा हौंडा ने अपनी इस नई मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते अब इस मोटरसाइकिल को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान होगया है।

वेरिएंटमूल्य (एक्स-शोरूम)EMI (60 महीने @ 8.5%)डाउनपेमेंट (एक्स-शोरूम का 10%)
DLX₹ 1.99 लाख₹ 4,557₹ 21,000
DLX Pro₹ 2.13 लाख₹ 4,627₹ 21,300
DLX Pro Chrome₹ 2.15 लाख₹ 4,669₹ 21,500
Legacy Edition₹ 2.16 लाख₹ 4,694₹ 21,600

यह भी देखिए: TVS Ntorq 125 स्कूटर को खरीद पाना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

Leave a Comment