हौंडा लिवो इलेक्ट्रिक
इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का चलन भारत में धीरे धीरे करके बढ़ता ही चला जा रहा है। भारत के अंदर इस बढ़ते चलन के पीछे इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का इको फ्रेंडली होना, और चलने की लगत ICE इंजन वाली मोटरसाइकिल से कम होना है। भारत के अंदर इलेक्ट्रिक बाइक के इस चढ़ते ट्रेंड को देख अभी कई सारी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर कंपनी भारत के अंदर अपनी अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लांच करने की तैयारी कर रही है। ऐसे में अब हौंडा जो की एक जापानीज टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है, वो भी अब जल्द ही अपनी पहेली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लिवो को भारत में लांच करने वाली है।
आकर्षक डिज़ाइन
नई हौंडा लिवो इलेक्ट्रिक बाइक में आपको हौंडा की लिवो जैसा ही डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। परन्तु इसमें आपको कुछ बदलाव भी देखने को मिल जायेंगे, जो की इस मोटरसाइकिल को ज्यादा स्टाइलिश और आकर्षक बाइक बनाएंगे। इस मोटरसाइकिल में आपको शार्प और एग्रेसिव लाइन देखने को मिल जाएँगी, जो की इसको स्पोर्टी लुक देंगी। Livo इलेक्ट्रिक में आपको डायमंड आकार का फ्रेम देखने को मिल जायेगा, इसके अलावा इसमें आपको मस्कुलर फ्यूल टैंक, लम्बी और आरामदायक सीट, सेमि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED हेडलैंप, LED टेल लाइट, आतियादी जैसे डिज़ाइन एलिमेंट भी देखने को मिल जायेंगे। यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भारत के अंदर आपको चार आकर्षक रंगो के विक्लप में देखने को मिल जाएगी।
दमदार परफॉरमेंस
हौंडा की नई आने वाल लिवो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, एक तगड़ी परफॉरमेंस वाली बढ़िया मोटरसाइकिल होगी। इस बाइक में आपको 2.5Kw की पावरफुल BLDC हब मोटर देखने को मिल जाएगी, जो की इस बाइक में 8.67 bhp की पावर और 9.30 Nm का पीक टार्क पैदा करेगी। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको 11 kwh की लिथियम आयन बैटरी भी देखने को मिल जाएगी। इस बढ़िया बैटरी के कारण हीरो लिवो इलेक्ट्रिक में आपको एक चार्ज पे 150 km की अच्छी रेंज देखने को मिल जाएगी। यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मत्र 4 घंटे में 0 से 100% तक पूरी चार्ज भी करी जा सकेगी। हीरो की लिवो मोटरसाइकिल में आपको 85 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाएगी।
पैरामीटर | हीरो लिवो इलेक्ट्रिक |
---|---|
मोटर टाइप | 2.5Kw BLDC हब मोटर |
पीक पावर | 8.67 bhp |
पीक टार्क | 9.30 Nm |
बैटरी क्षमता | 11 kwh लिथियम आयन बैटरी |
रेंज | 150 km (एक चार्ज पर) |
चार्जिंग टाइम | 4 घंटे (0 से 100%) |
टॉप स्पीड | 85 kmph |
क्या होगी कीमत
हौंडा लिवो इलेक्ट्रिक अभी तक भारत में लांच नहीं हुई है, परन्तु यह मोटरसाइकिल अभी जल्द ही दिसंबर 2023 में भारत के अंदर लांच हो सकती है। हौंडा ने अभी तक इस मोटरसाइकिल की कीमत को ऑफिसियल बताया नहीं है, परन्तु कुछ सूत्रों के अनुसार इस मोटरीकक्लि की कीमत भारत में मत्र ₹1.20 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। हौंडा कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी मोटरसाइकिल को किफायती दाम पे बेचती आरही है, हौंडा अपनी नई आरही लिवो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को भी भारत के अंदर किफायती दाम पे ही उतारेगी।
यह भी देखिए: रॉयल एनफील्ड की बुलेट 350 को खरीद पाना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान