Tata Altroz Racer हैचबैक
टाटा मोटर्स भारत की एक लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। इन्होने अभी हाल ही में ऑटो एक्सपो 2023 के अंदर अपनी प्रीमियम हैचबैक altroz का नया वैरिएंट शोकेस किया है। इस नए वैरिएंट को टाटा मोटर्स ने altroz racer नाम दिया है। इस हैचबैक को उन लोगो के लिए बनाया गया है, जो की स्पीड और परफॉरमेंस चाहते है अपनी कार में। Altroz रेसर में आपको सिर्फ कॉस्मेटिक अपग्रेड ही देखने को नहीं मिलेंगे बल्कि इसमें आपको पहले से भी ज्यादा पावरफुल इंजन देखने को मिल जायेगा। आइये जानते है की क्यों है टाटा की आने वाली altroz Racer इतनी खास।
दमदार इंजन
टाटा altroz racer में आपको पहले से भी ज्यादा दमदार इंजन देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको 1.2 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन देखने को मिल जायेगा। यह इंजन इस हैचबैक में 120 PS की पीक पावर और 170 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। इसके अलावा क्युकी यह एक टर्बो चार्ज इंजन होगा इसलिए यह ज्यादा रेस्पॉन्सिव ड्राइविंग अनुभव देगा। यह हैचबैक मत्र 9.9 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार कर जाएगी। इसके अलावा इस गाडी में आपको 6 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिल जायेगा।
विशेषता | टाटा अल्ट्रोज रेसर |
---|---|
इंजन | 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल |
पावर | 120 PS |
टॉर्क | 170 Nm |
0 से 100 kmph में गति | 9.9 सेकंड |
ट्रांसमिशन | 6-स्पीड मैनुअल |
स्पोर्टी लुक
टाटा की नई आने वाली altroz racer में आपको अनोखा डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा, जो की इस कार को आम altroz से अलग दिखायेगा। इस गाडी के एक्सटेरियर में आपको लाल और काले रंग का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जायेगा, जो की इसको और भी ज्यादा एयरोडायनामिक और स्लीक लोक देगा। इस गाडी में आपको ड्यूल वाइट रेसिंग स्ट्राइप इसके बोनट, रूफ और टेल गेट पे देखने को मिल जाती है। Altroz रेसर में आपको ग्लॉस ब्लैक कलर के एलाय व्हील, ORVMs, ग्रिल और सपोलिएर देखने को मिल जायेंगे। इसके अलावा इस गाडी में आपको “racer” की बैजिंग इसके फ्रंट फेंडर पे देखने को मिल जाएगी।
क्या होगी कीमत
टाटा altroz racer हैचबैक रेसिंग स्पिरिट के साथ आने वाली एक हैचबैक है। Altroz racer भारत के अंदर जल्द ही 2023 के अंत में लांच कर दी जाएगी। इस गाडी की लांच तिथि और कीमत अभी तक कंपनी दवारा ऑफिसियल तौर पे बताई नहीं गई है। परन्तु कुछ सूत्रों के अनुसार इस गाडी की कीमत भारत में मत्र ₹10 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। यह गाडी भारत के अंदर अन्य प्रीमियम हैचबैक जैसे, हुंडई i20, मारुती सुजुकी बलेनो, वॉक्सवैगन पोलो और हौंडा जाज से मुकाबला करेगी।
यह भी देखिए: MG 3 हैचबैक जल्द होगी भारत में लांच, जानिए कीमत और फीचर्स