TVS Ronin बाइक को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

TVS Ronin मोटरसाइकिल

अगर आप एक ऐसी मोटरसीके की तलाश कर रहे है, जो की आपके बदलते मूड और जरूरतों को पूरा कर सके, तो आपके लिए TVS ronin एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। TVS भारत के अंदर जानी मानी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। TVS ronin एक वर्सटाइल, स्टाइलिश और पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको कई सारे कमाल के फीचर्स और अनोखा डिज़ाइन देखने को मिल जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन

TVS Ronin
TVS Ronin

TVS Ronin में आपको रेट्रो मॉडर्न डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जहा पे आपको इसमें आपको क्लासिक एलिमेंट्स मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ देखने को मिल जाते है। इस मोटरसाइकिल में आपको अनोखा T फेस पायलट लैंप देखने को मिल जाता है, इसके अलावा इसमें आपको आल LED हेडलैंप, LED टर्न इंडिकेटर और टेल लैंप देखने को मिल जाता है। TVS ronin में आपको स्लीक चैन कवर दिया गया है। इस मोटरसाइकिल में आपको वाइड ब्लॉक ट्रीड टायर भी देखने को मिल जाते है, जो की 9 स्पोक एलाय व्हील के साथ आते है।

दमदार परफॉरमेंस

TVS Ronin
TVS Ronin

TVS ronin एक पावरफुल मोटरसाइकिल है, इस बाइक में आपको 225 cc का सिंगल सिलिंडर 4 स्ट्रोक 4 valve वाला SOHC इंजन देखने को मिल जाता है, जो की आयल कूल्ड है। यह इंजन सभी BS6 एमिशन नॉर्म का पालन करता है। यह दमदार इंजन इस मोटरसाइकिल में 7750 RPM पे 20.4 PS की पावर और 3750 RPM पे 19.93 Nm का टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस इंजन में आपको 66 mm का बोर और 66 mm का स्ट्रोक देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको 5 स्पीड का गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है। TVS ronin में आपको 160 kg का कर्ब वजन और 14 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है।

विशेषताविशेषण
मोटरसाइकिल मॉडलहौंडा SP 125
इंजन डिसप्लेसमेंट123.94 cc
इंजन प्रकारसिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन
अधिकतम पावर10.7 bhp प्रति 7,500 rpm
अधिकतम टॉर्क10.9 Nm प्रति 6,000 rpm
गियरबॉक्स5-स्पीड गियरबॉक्स
कूलिंग प्रौद्योगिकीपिस्टन कूलिंग जेट प्रौद्योगिकी
ईंधन टैंक क्षमता11 लीटर
माइलेज65 किलोमीटर प्रति लीटर (Kmpl)

किफायती कीमत और EMI प्लान

TVS कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी टू व्हीलर को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत में मत्र ₹1.49 लाख रुपए से शुरू हो जाती और इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.68 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा TVS ने अपनी इस मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते इस मोटरसाइकिल को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो जाता है।

वेरिएंटमूल्यEMIडाउनपेमेंट
Single Tone – Single Channel₹ 1,49,195₹ 4,990₹ 17,234
Dual Tone – Single Channel₹ 1,56,695₹ 5,223₹ 18,056
Triple Tone – Dual Channel₹ 1,68,695₹ 5,622₹ 19,400
TD Special Edition₹ 1,72,995₹ 7,025₹ 10,239

यह भी देखिए: Keeway SR125 बाइक को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

Leave a Comment