Contents
Okaya MotoFaast इलेक्ट्रिक स्कूटर
अभी के समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्किट देश में सबसे ज्यादा बढ़ रही है व दिन प्रतिदिन एक से बढ़ कर एक नए इ-स्कूटर लांच हो रहे हैं। लोग अब इ-स्कूटर को ज्यादा पसंद करते हैं ICE के मुकाबले जिसका कारण है इनकी बढ़िया परफॉरमेंस, एडवांस फीचर व बिलकुल कम राइडिंग कॉस्ट। Okaya भारत का एक जाना माना इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड है जिन्होंने हाल्हि में अपना नया इ-स्कूटर MotoFaast लांच किया। ये एक हाई परफॉरमेंस व्हीकल है जिसमे आपको बढ़िया टॉप स्पीड व रेंज मिलने वाली है। आइये जानते हैं इस इ-स्कूटर के बारे में सभी खास बातें व जानते हैं इसकी कीमत।
देता है दमदार परफॉरमेंस व लम्बी रेंज
Okaya ने अपना अब तक का सबसे प्रीमियम व हाई परफॉरमेंस इ-स्कूटर लांच कर दिया है। इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम है MotoFaast जो की काफी बढ़िया स्पोर्टी डिज़ाइन व स्पेसिफिकेशन के साथ आया है। इस इ-स्कूटर में मिलती है लिथियम आयरन फॉस्फेट LFP बैटरी जो की सबसे ज्यादा हाई क्वालिटी की होती है व इस बैटरी में हीटिंग की कोई भी समस्या नहीं आती और या सालों साल बढ़िया परफॉरमेंस देती रहती है।
MotoFaast में आपको मिलती है एक पावरफुल मोटर जो निकालती है 2300W की पीक पावर जिसके साथ ये स्कूटर जाता है 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक। इस इ-स्कूटर में आपको मिलता है ड्यूल-बैटरी सिस्टम जिसको कंबाइंड पावर है 3.53kWh, वहीं बात करें इसकी रेंज की तो ये इ-स्कूटर देता है 130 किलोमीटर की बढ़िया रेंज एक बार पूरा चार्ज होने पर। ये एक काफी प्रीमियम क्वालिटी का इ-स्कूटर है जो आपो एक बढ़िया अनुभव देगा।
मिलते हैं सभी प्रीमियम फीचर
Okaya के नए MotoFaast इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज और साथ में इसमें आपको मिल जाते हैं सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर। इस इ-स्कूटर में आपको मिलती है एक 7 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट स्क्रीन पर ले सकते हैं। ये एक काफी प्रीमियम लुक के साथ आपको सभी आधुनिक फीचर देता है।
MotoFaast इ-स्कूटर में आपको मिलते हैं तीन राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, रिवर्स मोड, पुश बटन स्टार्ट, LED लाइट, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, रियर ड्यूल स्प्रिंग, कीलेस एंट्री, व और भी काफी सारे बढ़िया फीचर। इस इ-स्कूटर के साथ आपको एक फ़ास्ट चार्जर भी मिल जाता है जो इसे मात्र 5 घंटों में पूरा चार्ज करने में सक्षम है।
इस नए Okaya MotoFaast इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत शुरू होती है ₹1,36,999 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत से। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के प्रीमियम स्पोर्टी लुक वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। कंपनी इस इ-स्कूटर की बैटरी की 3 साल की वारंटी भी देती है 30000 किलोमीटर तक जिसको आप कुछ पैसे देकर एक्सटेंड भी करवा सकते हैं। ये एक बढ़िया इ-स्कूटर है जो आप आज ही बुक कर सकते हैं कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से या फिर नज़दीकी शोरूम पर मात्र ₹2500 रुपए देकर।
यह भी देखिए: Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद पाना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान