Yamaha RX100
यामाहा एक जानी मानी लीडिंग जापानीज टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में मोटरसाइकिल, स्कूटर, ATVs और मरीन प्रोडक्ट बनती है। यह कंपनी की शुरुवात 1955 में हुई थी, यह कंपनी असल में यामाहा कारपोरेशन, जो की म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है उसकी सब्सिडरी है। भारत के अंदर यामाहा ने अपने ऑपरेशन 1985 से शुरू कर दिए थे। भारत के अंदर इस वक्त यामाहा 2,200 से भी ज्यादा डीलर और सर्विस सेंटर भारत में रखती है।
यामाहा भारत के अंदर जल्द ही अब अपनी सबसे ज्यादा लोकप्रिय और लीजेंडरी मोटरसाइकिल को एक नए जनरेशन मॉडल के रूप में लांच करने वाली है। इस बाइक का नाम यामाहा RX100 है। RX100 को भारत के अंदर 1985 में पहेली बार लांच किया था। यह बाइक भारत के अंदर उसक वक्त एक स्लीक डिज़ाइन, पावरफुल इंजन और किफायती कीमत के शानदार कॉम्बिनेशन के साथ आती थी। लेकिन 1996 में कठोर एमिशन नॉर्म के चलते इस मोटरसाइकिल को यामाहा ने डिस्कन्टिन्यूए कर दिया था।
आकर्षक डिज़ाइन
भारत के अंदर जो नई यामाहा RX100 लांच होने वाली है, इस बाइक में आपको ओरिजिनल मॉडल के कुछ सिग्नेचर डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जायेंगे। इस बाइक में आपको गोल हेडलैंप, क्रोम प्लेटेड एग्जॉस्ट, सिंगल सीट और स्पोकेड व्हील जैसे डिज़ाइन एलिमेंट दिए जायेंगे। इस बाइक में आपको कुछ मॉडर्न एलिमेंट भी देखने को मिल जाते है, जैसे की LED लाइटम डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिस्क ब्रेक और एलाय व्हील।
दमदार परफॉरमेंस
नई RX100 एक दमदार मोटरसाइकिल होगी। इस बाइक में आपको 225.9 cc का पावरफुल इंजन देखने को मिल जायेगा। यह इंजन एक चार स्ट्रोक वाला एयर कूल्ड इंजन होगा। यह बाइक 20.1 bhp की पावर और 19.93 Nm का पीक टार्क पैदा करेगी। इस बाइक में आपको पांच स्पीड का वेट मल्टी प्लेट क्लच देखने को मिल जायेगा। इस बाइक में आपको फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में ट्विन शॉक अब्सॉरबेर देखने को मिल जायेगा। इस बाइक में आपको 12 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया जायेगा। यह बाइक 140 kmph की टॉप स्पीड के साथ आएगी।
प्रमुख विशेषताएँ | विवरण |
---|---|
इंजन | 225.9 cc, चार स्ट्रोक, एयर कूल्ड |
पावर | 20.1 bhp |
टॉर्क | 19.93 Nm |
क्लच | वेट मल्टी प्लेट, 5 स्पीड |
सस्पेंशन | फ्रंट: टेलीस्कोपिक, रियर: ट्विन शॉक अब्सॉरबेर |
फ्यूल टैंक | 12 लीटर |
टॉप स्पीड | 140 kmph |
क्या होगी कीमत
नई यामाहा RX100 की कीमत को लेके अभी तक यामाहा ने कोई भी जानकारी ऑफिसियल तौर से नहीं बताई है। लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार यह बाइक भारत के अंदर मत्र ₹1,40,000 रुपए की एक्स शोरूम कीमत पे देखने को मिल सकती है। साथ ही इसके टॉप वैरिएंट की कीमत मत्र ₹1,50,000 रुपए एक्स शोरूम तक जा सकती है। यह बाइक मार्किट के अंदर keeway SR125, keeway SR250, यामाहा FZ X जैसी मोटरसाइकिल से मुकाबला करेगी।
यह भी देखिए: 631Km रेंज के साथ Hyundai ने भारत में लांच की अपनी सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक कार