पेट्रोल व इलेक्ट्रिक दोनों से चलता है Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid स्कूटर

यामाहा RayZR 125 Fi हाइब्रिड

यामाहा भारत में लीडिंग टू व्हीलर ब्रांड में से एक है। यह कंपनी भारत के अंदर अपने इनोवेटिव और स्टाइलिश प्रोडक्ट के लिए बहुत ज्यादा पसंद की जाती है। yamaha ने कुछ समय पहले अपनी RayZR 125 Fi हाइब्रिड को भारत में लांच किया था। यह स्कूटर भारतीय मार्किट में पहला हाइब्रिड स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको परफॉरमेंस, एफिशिएंसी और कन्वेनैंस का एक अनोखा कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन

यामाहा RayZR 125 Fi हाइब्रिड
यामाहा RayZR 125 Fi हाइब्रिड

यामाहा की RayZR 125 Fi हाइब्रिड असल में “armoured एनर्जी “, पे आधारित मोटरसाइकिल है, इस मोटरसाइकिल में आपको टफ और स्पोर्टी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको शार्प और एंगुलर लाइन देखने को मिल जाती है, इसके अलावा इसमें आपको बड़े फॉक्स एयर डक्ट, इंडिपेंडेंट इंडीकेटर्स और फ्लाई स्क्रीन देखने को मिल जाती है।

यह हाइब्रिड स्कूटर भारत में छे आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको LED हेडलाइट, पोजीशन लाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और Y कनेक्ट ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

यामाहा RayZR 125 Fi हाइब्रिड
यामाहा RayZR 125 Fi हाइब्रिड

यहमा की टू व्हीलर शुरू से ही अपनी परफॉरमेंस के कारण दुनिया भर बहुत ज्यादा पसंद की जाती है। rayZR 125 Fi Hybrid में आपको एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड 125 cc ब्लू कोर इंजन देखने को मिल जाता है। यह दमदार इंजन इस मोटरसाइकिल में 8.2 PS की पावर और 10.3 Nm का टार्क पैदा करता है। इस इंजन देखने को स्मार्ट मोटर जनरेटर (SMG) भी देखने को मिल जाती है, जो की इस मोटरसाइकिल में शुरू के तीन सेकंड के लिए 0.6 PS की पावर देती है। जिसके कारण इस गाडी की अक्सेलरेशन और भी ज्यादा तेज़ हो और इंजन पे लोड कम पड़े।

रामीटरडिटेल्स
वाहनयामाहा RayZR 125 Fi हाइब्रिड
इंजन टाइपएयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड 125 cc ब्लू कोर इंजन
पावर (PS)8.2 PS
टार्क (N m)10.3 Nm
स्मार्ट मोटर जनरेटर (SMG)हाँ, 0.6 PS की पावर (प्रारंभ के तीन सेकंड के लिए)

किफायती कीमत और EMI प्लान

यामाहा भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी पावरफुल मोटरसाइकिल को किफायती कीमत में उतरने के लिए जानी जाती है। यामाहा की RayZR 125 Fi हाइब्रिड को इस कंपनी ने बहुत ही ज्यादा सस्ते दाम पे लांच किया है। इस गाडी की कीमत भारत में मत्र ₹76,830 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹83,830 हज़ार रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। यामाहा ने अभी हाल ही में अपनी इस हाइब्रिड स्कूटर के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते इस स्कूटर को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान होगया है।

वेरिएंटमूल स्थान पर मूल्य (दिल्ली)EMI (36 महीने @ 9.45%)डाउन पेमेंट
Drum₹ 84,730₹ 2,441₹ 26,990
Disc₹ 90,830₹ 2,617₹ 28,394
DLX Disc₹ 91,730₹ 2,645₹ 28,624
MotoGP Edition₹ 92,230₹ 2,660₹ 28,532
Street Rally₹ 94,330₹ 2,732₹ 29,314

यह भी देखिए: TVS Ronin बाइक को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

Leave a Comment