₹4,800 रुपए की EMI पर घर लाएं Yamaha MT15 V2 बाइक

Yamaha MT 15 V2 बाइक

यामाहा MT 15 V2 असल में यामाहा कंपनी के तरफ से आने वाली एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय मोटरसाइकिल है। यामाहा एक जापानी ऑटोमैनुफक्चरर है। इस मोटरसाइकिल में आपको इसके प्रेडेसर के मुकाबले ट्रैक्शन कण्ट्रोल सिस्टम, ड्यूल चैनल एबीएस, उपसीडे डाउन फ्रंट फोर्क, जैसे कई फीचर्स देखने को मिल जाते है। अगर आप भी आपके लिए एक किफायती स्पोर्स नेकेड मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए यामाहा की MT 15 व२ एक बहुत ही बढ़िया मोटरसाइकिल हो सकती है।

दमदार परफॉरमेंस

Yamaha MT 15 V2
Yamaha MT 15 V2

यामाहा MT 15 V2 के अंदर आपको एग्रेसिव और मस्कुलर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की आपको हर MT की सीरीज की मोटरसाइकिल पे देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको शार्प लिए और एंगुलर शेप देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल के फ्रंट में आपको LED फ्लैशर दोनों ही साइड पे देखने को मिल जाते है। इस गाडी में आपको मस्कुलर स्पोर्टी फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको स्लीक और मिनिमेटिस्टिक टेल सेक्शन देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

Yamaha MT 15 V2
Yamaha MT 15 V2

यामाहा MT 15 V2 एक दमदार मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको 155 cc का लिक्विड कूल्ड चार वाल्व वाला इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस मोटरसाइकिल में 18.1 bhp की पावर और 14.1 Nm का टार्क पैदा करता है। इस इंजन के साथ आपको 6 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन भी देखने को मिल जाता है, जो की असिस्ट स्लिपर क्लच के साथ आता है। इस मोटरसाइकिल में आपको वेरिएबल वाल्व एक्टुएशन (VVA) सिस्टम भी दया गया है।

यामाहा की MT v2 इ अंदर आपको उपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन का सस्पेंशन सेटअप देखने को मिल जाता है। यह सेटअप इस मोटरसाइकिल में बढ़िया हैंडलिंग और स्टेबिलिटी देता है। इस मोटरसाइकिल में आपको दोनों ही पहियों पे डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इसमें आपको ड्यूल चैनल ABS देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल के अंदर बढ़िया हैंडलिंग के लिए ट्रैक्शन कण्ट्रोल सिस्टम भी दिया गया है।

किफायती कीमत और EMI प्लान

Yamaha MT V2 की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1,68,208 लाख रुपए से शुरू हो जाती है। जो की इसके स्टैण्डर्ड वैरिएंट की कीमत है। वही इस मोटरसाइकिल के डीलक्स वैरिएंट की कीमत मत्र ₹1,72,208 रुपए राखी गई है। इस मोटरसाइकिल का आपको एक motoGP एडिशन भी देखने को मिल जाता है, जो की इसका टॉप एन्ड वैरिएंट है, और इसकी कीमत मत्र ₹1,73,708 रुपए है। यामाहा ने अपनी इस मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते इस मोटरसाइकिल को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान होगया है।

प्रकारमूल्य (रुपये)EMI (रुपये)डाउन पेमेंट (रुपये)
स्टैंडर्ड₹1,67,200₹4,817₹49,365
डीलक्स₹1,72,208₹4,932₹50,267
मोटोजीपी एडिशन ₹1,73,708₹4,975₹50,605

यह भी देखिए: ₹3 लाख से कम कीमत पर मिलेंगे ये 5 पावरफुल बाइक

Leave a Comment