50km/l माइलेज के साथ Yamaha की फास्ट बाइक मिलेगी अब आसान EMI प्लान पर

Yamaha MT 15

यामाहा एक जानी मानी लीडिंग जापानीज टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी हाई परफॉरमेंस रिलाएबल इंजन के चलते बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। अगर आप इस वक्त अपने लिए एक नई मोटरसाइकिल लेने का सोच रहे है, जो की बढ़िया परफॉरमेंस, आकर्ष डिज़ाइन, और मॉडर्न फीचर्स के साथ आये। तो आपके लिए यामाहा की MT15 एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। यामाहा की MT 15 असल में इस कंपनी की MT सीरीज का ही एक हिस्सा है। जहा पी MT का मतलब है मास्टर ऑफ़ टार्क।

MT सीरीज असल में जापान के डार्क साइड से प्रेरित है। जहा पे की आपको रेबेलियस और अडवेंचरउस स्पिरिट जापानीज बिकर्स से देखने को मिल जाती है। यामाहा MT 15 इस सीरीज की सबसे ज्यादा छोटी और किफायती मोटरसाइकिल है। इस सीरीज में आपको MT 09 और MT 03 जैसी मोटरसाइकिल भी देखने को मिल जाती है। भारत के अंदर MT 15 को पहेली बार 2019 में लांच किया गया था। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको 2023 में कुछ नए बदलाव भी देखने को मिले है।

आकर्षक डिज़ाइन

यामाहा MT 15
यामाहा MT 15

यामाहा MT 15 में आपको शार्प और एग्रेसिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस मोटरसाइकिल को झुंड से अलग दिखता है। इस मोटरसाइकिल में आपको बाई फंक्शनल LED हेडलाइट LED फ्लैशर, स्कूलपतेड़ फ्यूल टैंक, सिंगल पीस सीट, स्टुब्बी एग्जॉस्ट और टेल लैंप जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस बाइक में आपको डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है, जो की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है।

दमदार परफॉरमेंस

यामाहा MT 15 एक पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको 155 cc का लिक्विड कूल्ड, चार वाल्व वह, सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस मोटरसाइकिल में 10,000 RPM पे 18.4 PS की पावर और 8,500 RPM पे 14.1 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस बाइक में आपको 6 स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है, जो की स्लिपर क्लच असिस्ट के साथ आता है। इस मोटरसाइकिल में आपको 48 kmpl की माइलेज भी दी गई है।

पैरामीटरविवरण
इंजन टाइप155 cc लिक्विड कूल्ड, चार वाल्व, सिंगल सिलिंडर
पावर (पीक)18.4 PS @ 10,000 RPM
टार्क (पीक)14.1 Nm @ 8,500 RPM
गियरबॉक्स6 स्पीड, स्लिपर क्लच असिस्ट
माइलेज48 kmpl

किफायती कीमत

यामाहा MT 15
यामाहा MT 15

यामाहा भारत के अंदर शुरू से ही अपनी सभी मोटरसाइकिल को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। यामाहा ने अपनी इस नई MT 15 के साथ भी कुछ ऐसा ही किया है। यह मोटरसाइकिल भारत के अंदर मत्र ₹1,68,708 रुपए की कीमत से मिलना शुरू जो जाती है। और इसके टॉप वैरिएंट की कीमत भारत में मत्र ₹1,74,208 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। यामाहा ने भारत के अंदर अपनी इस मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है।

वेरिएंटEMIडाउनपेमेंट
स्टैंडर्ड₹ 4,837₹ 33,741
डीलक्स₹ 4,942₹ 34,541
मोटोजीपी एडिशन₹ 4,986₹ 34,841

यह भी देखिए: 27km/l माइलेज के साथ मिलेगी Hyundai की सबसे सस्ती SUV, कीमत जान खुश हुए ग्राहक

Leave a Comment