यामाहा एक जापानी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है, यह कंपनी दुनिया भर में अपनी इनोवेटिव, पावरफुल और मॉडर्न फीचर्स वाली टू व्हीलर के चलते बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है।
भारत के अंदर भी यामाहा अलग अलग प्रकार के ग्राहकों को कटर करने के लिए अलग अलग सेगमेंट की टू व्हीलर को बेचती है।
भारत के अंदर यामाहा अब जल्द ही 2024 में अपनी एक नई स्कूटर को लांच करने वाली है। इस स्कूटर का नाम NMax 155 होगा।
यामाहा NMax 155 एक स्लीक और स्पोर्टी डिज़ाइन वाली मैक्सी स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको शार्प और एंगुलर फ्रंट देखने को मिल जायेग।
इस स्कूटर में आपको बड़ी LED हेडलाइट और विंडस्क्रीन भी देखने को मिल जाती है।
इस स्कूटर के साइड प्रोफाइल की बात करे, तो इसमें आपको एयरोडायनामिक और मस्कुलर बॉडीवर्क और स्टेप्पेड सीट भी देखने को मिल जाती है।