Skoda Kodiaq का नया मॉडल होगा अब भारत में जल्द लांच
strangerbio.com
स्कोडा ने अभी हाल ही में अपनी लोकप्रिय SUV kodiaq का दूसरा जनरेशन मॉडल ग्लोबली शोकेस कर दिया है।
इस कार में आपको अब पहले से भी ज्यादा स्टाइलिश और मॉडर्न डिज़ाइन देखने को मिल जाता है।
इतना ही नहीं इस कार में आपको रीवैम्पएड केबिन और कई सारे नए पॉवरट्रेन के विकल्प भी देखने को मिल जाते है।
स्कोडा के Czetch ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, जो की दुनिया भर में अपनी मॉडर्न व् प्रीमियम गाड़ियों के लिए जानी जाती है।
स्कोडा kodiaq एक मिड साइज SUV है, इस कार को स्कोडा ने भारत के अंदर पहेली बार 2016 में लांच किया था।
यह स्कोडा का एक फ्लैगशिप मॉडल है, इस कार की 8.40 लाख से भी ज्यादा यूनिट स्कोडा ने दुनिया भर में बेचीं है।
Swipe Up
इस कार के बारे में और अधिक जानने के लिए
Learn more