Triumph Tiger 900 हुई भारत में लांच, जानिए कीमत

strangerbio.com

अगर आप आपके लिए एक ऐसी मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, जो की हर प्रकार के टेर्रिन में मौसम में और कठिनाइयों में चलाई जा सके

तो आपके लिए ट्राइंफ टाइगर 900 एक बहुत ही बढ़िया मोटरसाइकिल हो सकती है।

यह मोटरसाइकिल असल में ट्राइंफ की आइकोनिक टाइगर सीरीज की सबसे ज्यादा एडवांस और पावरफुल मोटरसाइकिल है।

ट्राइंफ टाइगर 900 में आपको स्लीक और मॉडर्न डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस मोटरसाइकिल की वेर्सटिलिटी और अगिलिटी को बढ़ावा देता है।

इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको शार्प और एंगुलर फ्रंट एन्ड भी देखने को मिल जाता है, जो की अनोखी LED हेडलाइट और DRLs के साथ आता है।

इस गाडी में आपको मस्कुलर फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है, जिसकी कैपेसिटी 20 लीटर की है।

Swipe Up

इस गाडी की कीमत और EMI प्लान्स जानने के लिए