सबसे ज्यादा ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग वाली गाड़ियां

strangerbio.com

1. वॉक्सवैगन virtus

वॉक्सवैगन virtus भारत में मिलने वाली मिड साइज सेडान है, इस गाडी में आपको ग्लोबल NCAP की 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग देखने को मिल जाती है।

2. वॉक्सवैगन taigun

वॉक्सवैगन के तरफ से आने वाली इस SUV में आपको 5 स्टार की Global NCAP क्रैश टेस्ट सेफ्टी रेटिंग देखने को मिल जाती है।

3. महिंद्रा स्कार्पियो N

इस गाडी में आपको ग्लोबल NCAP की ओर से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग देकने को मिलती है।

4. टाटा पंच

यह SUV शुरुवात से ही अपने फीचर्स और सेफ्टी के लिए जानी जाती है। इस गाडी ने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार की सेफ्टी रेटिंग पाई है।

5. हुंडई Creta

इस गाडी को ग्लोबल NCAP दवारा 4 स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिल जाती है। पर जब बात चाइल्ड ओक्यूपंट प्रोटेक्शन की आये तो वहा इस गाडी को मत्र 2 स्टार की रेटिंग दी गई है

6. मारुती सुजुकी आल्टो K10

मारुती की सुजुकी Alto K10 में आपको 2 स्टार सेफ्टी रेटिंग देखने को मिल जाती है, यह सेफ्टी रेटिंग इस गाडी को ग्लोबल NCAP द्वारा दी गई है।

Swipe Up

इन सभी गाड़ियों की कीमत और EMI प्लान्स जानने के लिए