5 प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर होंगे जल्द भारत में लांच
strangerbio.com
भारत के अंदर इलेक्ट्रिक स्कूटर की इस बड़ी डिमांड को देख अब कई सारे टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर भारत के अंदर पानी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच कर रहे है।
1. Honda Activa इलेक्ट्रिक
हौंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक को भारत के अंदर मार्च 2024 तक लांच कर दिया जायेगा। इस गाडी के अंदर आपको 4.9 kwh की बैटरी देखने को मिल जाएगी।
2. सुजुकी बर्गमन इलेक्ट्रिक
सुजुकी कंपनी अब जल्द ही इस गाडी के इलेक्ट्रिक वर्शन को भारत में लांच करने वाली है। इस स्कूटर में आपको 3.04 kwh की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी
3. Yamaha E01
इस स्कूटर में आपको 4 kwh की पीक पावर वाली मोटर देखने को मिल जाएगी, जो की इस स्कूटर को 16 NM का टार्क पैदा करके देगी।
4. काइनेटिक e Luna
इसमें आपको 2.9 kwh की बड़ी बैटरी भी देखने को मिल जाएगी। ऐसा माना जा रहा है, की इस स्कूटर के अंदर आपको 89 Km की बढ़िया रेंज देखने को मिलेगी।
5. Ather की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर
अथेर अब जल्द ही अगले साल तक कुछ नई इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को मार्किट में लांच करेगी।
Swipe Up
इन सभी स्कूटरों की लांच तिथि जानने के लिए
Learn more