Pure EV के सबसे खास इलेक्ट्रिक स्कूटर

strangerbio.com

आज हम बात करने जा रहे हैं Pure EV के सबसे बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जो आपको देंगे हर प्रकार की संतुस्ती व इन्हे लेकर आपको थोड़ा सा भी नहीं पछताना पड़ेगा।

1. Pure EV E Pluto

सबसे पहले हम बात करेंगे कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की जिसकी कीमत शुरू होती है ₹74,999 रुपए से।

2. E Pluto 7G

यह कंपनी का दूसरा बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको मिलती है 90 से 120 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको मिलेगा ₹83,999 रुपए की शुरुवात कीमत

3. E Pluto 7G Pro

ये स्कूटर 7G का बड़ा मॉडल है जिसमे 150 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाती है। इस ई-स्कूटर की कीमत शुरू होती है ₹94,999 रुपए से जो की एक बढ़िया कीमत है

4. E Trance Neo

ये कंपनी का एक स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको बढ़िया रेंज के साथ बढ़िया टॉप स्पीड भी मिलेगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुवाती कीमत है ₹81,999 रुपए

5. E Trance+

अब आते हैं कंपनी के सबसे छोटे स्कूटर पर जिसकी कीमत शुरू होती है ₹70,999 रुपए से। इस स्कूटर में आपको मिलेगा 85 KM की रेंज व साथ में 25  km/h

यहाँ पर

देखिये सभी स्कूटर का  EMI प्लान