नई Tata Nexon vs Nexon EV, कोनसी है ज्यादा बढ़िया 

strangerbio.com

Nexon फेसलिफ्ट

नेक्सॉन फेसलिफ्ट के अंदर आपको नया स्प्लिट LED लाइटिंग सेटअप देखने को मिल जाता है, जो की गाडी की पूरी ही चौड़ाई लेलेता है।

इसके अल्वा इसमें आपको DRLs भी देखने को मिल जाते है, फ्रंट में इसमें बम्पर के ठीक निचे प्रोजेक्टर हेडलैंप भी दिए गए है।

Nexon फेसलिफ्ट में आपको दो प्रकार के इंजन विक्लप देखने को मिल जाते है : 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीजल इंजन।

Nexon EV फेसलिफ्ट

Nexon EV फेसलिफ्ट में आपको फ्यूचरिस्टिक लुक देखने को मिलता है, जहा आपको ग्रिल पैनल में ब्लू एक्सेंट भी दिया गया है।

इसके अल्वा इसमें आपको नए हेडलैंप, फोग लैंप और टेल लैंप देखने को मिल जाते है। इस गाडी के ग्रिल में आपको हनीकांब पैटर्न देखने को मिल जाता है ।

Nexon EV फेसलिफ्ट की बात करी जाये, तो इसमें भी आपको दो अलग अलग बैटरी कैपेसिटी वाले वैरिएंट देखने को मिल जाते है : मध्यम रेंज (MR) और लॉन्ग रेंज (LR)।

Swipe Up

इन दोनों ही गाड़ियों की कीमत व EMI प्लान जानने के लिए