Skoda Kushaq SUV को खरीदना हुआ और भी आसान

strangerbio.com

स्कोडा Kushaq एक कॉम्पैक्ट SUV है, जिसे की स्कोडा कंपनी दवारा जून 2021 में लांच किया गया था।

यह कार स्कोडा ऑटो वॉक्सवैगन इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट का पहला प्रोडक्ट है।

इस प्रोजेक्ट के तहत स्कोडा कंपनी भारतीय मार्किट के अनुकूल गाड़ियों को डेवेलोप व मैन्युफैक्चर करेगी।

kaushaq SUV को स्कोडा कंपनी ने MQB A0 IN प्लेटफार्म पे बनाया है।

जो की वॉक्सवैगन ग्रुप के MQB A0 प्लेटफार्म का ही एक लोकलीसेड वर्शन है।

स्कोडा kaushaq के अंदर आपको शानदार मॉडर्न डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की भारत देश से प्रेरित होक बनाया गया है।

Swipe Up

इस गाडी की कीमत और EMI प्लान्स जानने के लिए