₹12,500 की EMI पर घर लाएं ये शानदार गाडी
strangerbio.com
रीनॉल्ट, एक फ्रेंच ऑटोमेकर है, यह कंपनी दुनिया भर में अपनी बढ़िया परफॉरमेंस व स्पेसियस केबिन वाली गाड़ियों के लिए जानी जाती है।
भारत के अंदर रीनॉल्ट कंपनी की Kiger गाडी बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है।
Kiger को रीनॉल्ट ने उसी प्लेटफार्म पे बनाया है, जिसपे की निसान की magnite बनाई गई है।
रीनॉल्ट Kiger में आपको स्लीक व एलिगेंट डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की हर कोने से आकर्षक लगता है।
इसके अलावा इस गाडी के फ्रंट में आपको बड़ी ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की क्रोम की इन्सेर्ट्स के साथ आती है।
इस गाडी के साइड प्रोफाइल की बात करे, तो इसमें आपको मस्कुलर आर्च, ड्यूल टोन एलाय व्हील और रूफ रेल देखने को मिल जाती है।
Swipe Up
इस गाडी की कीमत और EMI प्लान्स जानने के लिए
Learn more