201km रेंज के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगी ₹1,847 की EMI पर
strangerbio.com
भारत के अंदर इलेक्ट्रिक स्कूटर के इस बड़े मार्किट को देख कई सारी कंपनियों ने अपनी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटरों को भारतीय मार्किट में बेचना शुरू कर दिया है
इन्ही कंपनियों में से एक Pure EV है, इस कंपनी की एक इलेक्ट्रिक स्कूटर, ePluto 7G max आज कल बहुत ज्यादा चर्चा में है।
ePluto 7G max एक स्टाइलिश व् एलिगेंट इलेक्ट्रिक स्कूटर है, इस स्कूटर ने अपने डिज़ाइन के लिए क्लासिक वेस्पा से प्रेरणा ली है।
इस स्कूटर के अंदर आपको आकर्षित गोल हेडलैंप, कर्व फ्रंट एप्रन, क्रोम फिनिश वाले रियरव्यू मिरर, सिंगल पीस सीट, जैसे कई अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते है।
इसके अलावा ePluto 7G max भारतीय मार्किट के अंदर आपको चार अलग अलग आकर्षक रंगो में देखने को मिल जाती है।
इस स्कूटर के अंदर आपको LED इंडिकेटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB चार्जिंग पोर्ट, कीलेस स्टार्ट, एंटी थेफ़्ट अलार्म और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है।