270km रेंज के साथ नई Mini Cooper SE इलेक्ट्रिक कार

strangerbio.com

मिनी कूपर एक जानी मानी ब्रिटिश कार मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी अपनी कॉम्पैक्ट क्विर्की डिज़ाइन वाली प्रीमियम मिड परफॉरमेंस गाड़ियों के लिए जानी जाती है।

मिनी कूपर जल्द ही अपनी पहेली इलेक्ट्रिक कार मिनी कूपर SE को लांच करने वाली है।

इस कार में आपको क्लासिक मिनी का डिज़ाइन ड्राइविंग डायनामिक और इको फ्रेंडली पॉवरट्रेन का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जायेगा।

मिनी कूपर SE में आपको मिनी ब्रांड का सिग्नेचर लुक देखने को मिल जाता है।

जहा पे इस कार में आपको गोल LED हेडलैंप, हेक्सागोनल ग्रिल, कंट्रास्ट ब्लैक रूफ और वाइड स्टान्स देखने को मिल जाता है।

हलाकि इस कार में आपको कुछ अनोखे फीचर्स भी देखने को मिल जाते है, जो की इस कार के इलेक्ट्रिक नेचर को दर्शाते है।

Swipe Up

इस कार के बारे में और अधिक जानने के लिए