MG Astor को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान
strangerbio.com
अगर आप आपके लिए एक मॉडर्न फीचर्स वाली बढ़िया कॉम्पैक्ट SUV की तलाश में है
तो आपके लिए MG मोटर की हाल ही में लांच हुई कॉम्पैक्ट SUV एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है।
इस कार का नाम MG Astor है। MG मोटर भारत के अंदर अपनी हाई टेक मॉडर्न फीचर्स वाली गाड़ियों के लिए जानी जाती है।
MG Astor असल में उसी प्लेटफार्म पे बनाई गई है, जिस प्लेटफार्म पे MG ने अपनी ZS EV को बनाया है।
इस कार में हलाकि आपको ZS EV से अलग फ्रंट और रियर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको बोल्ड और एलिगेंट लुक दिया है।
MG Astor में आपको बड़ी ऑक्टागोनल ग्रिल, LED हेडलाइट, DRLs और फोग लैंप देखने को मिल जाते है।
Swipe Up
इस गाडी की कीमत और EMI प्लान्स जानने के लिए
Learn more