Maruti Suzuki की ये गाडी मिलेगी बढ़िया कीमत व EMI प्लान पर

strangerbio.com

मारुती सुजुकी भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल मनफअक्टूरेर है।

यह कंपनी भारत के अंदर अपनी रिलाएबल व किफायती गाड़ियों के लिए ग्राहकों दवारा बहुत ज्यादा पसंद की जाती है।

मारुती सुजुकी ने जुलाई 2023 में अपनी नई व प्रीमियम MPV, मारुती सुजुकी invicto को भारत में लांच किया था।

यह गाडी असल में टोयोटा के तरफ से आने वाली इन्नोवा ह्यक्रोस का ही एक रिबैज वर्शन है।

मारुती सुजुकी invicto में आपको अनोखा और एलिगेंट डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, यह नया डिज़ाइन इस गाडी को इन्नोवा ह्यक्रोस से अलग दिखता है।

इस गाडी में आपो नई nexwave ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की अर्बन क्रोम एक्सेंट के साथ आती है।

Swipe Up

इस गाडी की कीमत और EMI प्लान्स जानने के लिए