KIA Carens X-Line हुई भारत में लांच, जानिए कीमत व फीचर्स

strangerbio.com

किआ एक जानी मानी साउथ कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है

जो की अपनी एडवांस टेक्नोलॉजी व स्टाइलिश डिज़ाइन वाली गाड़ियों के लिए दुनिया भर में बहुत ज्यादा पसंद की जाती है।

किआ ने अभी हाल ही में उनकी Carens MPV का एक नया वैरिएंट निकला है, जिसका नाम इन्होने कारेंस X लाइन रखा है।

किआ Carens X लाइन के अंदर आपको नया व एक्सक्लूसिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है।

इस गाडी के अंदर आपको स्पेशल मैट ग्रेफाइट कलर देखने को मिल जाता है, जो की इस गाडी को एक प्रीमियम और स्पोर्ट लुक देता है।

इस गाडी के अंदर आपको क्रोम की फिनिश वाली फ्रंट ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की इस गाडी को और भी ज्यादा एलेगन्स बना देती है।

Swipe Up

इस गाडी की कीमत और EMI प्लान्स जानने के लिए