5 सबसे किफायती लक्ज़री इलेक्ट्रिक गाड़ियां

strangerbio.com

इलेक्ट्रिक गाड़िया अब भारत के अंदर और भी ज्यादा लोकप्रिय व् सुलभ हो चुकी ही। यह सब भारत सरकार के सहयोग दवारा ही हुआ है।

1. Mini Cooper SE

इस गाडी के अंदर आपको 32.6 kwh की बड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की इस गाडी में 181 Bhp की पावर और 270 Nm का टार्क पैदा करती है।

2. Volvo XC40 रिचार्ज

इस गाडी के अंदर आपको 78 kwh की बड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की इस गाडी में 402 bhp की पावर और 660 Nm का टार्क पैदा करती है।

3. Kia EV6

इस गाडी में आपको 77.4 kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है, इसके अलावा इसमें आपको पावरफुल BLDC हब मोटर भी दी गई है

4. Volvo C40 रिचार्ज

इस गाडी के अंदर आपको 78 Kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इसमें आपको 405 bhp की पावर और 660 Nm का टार्क दिया गया है ।

5. BMW iX1

इस गाडी में आपको 313 ps की पावर और 494 Nm का टार्क देखने को मिल जाता है। यह गाडी मत्र 5.6 सेकंड में 0 से 100 Kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है।

Swipe Up

इन सभी गाड़ियों की कीमत जानने के लिए