ये है भारत की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक सुपरबाइक

strangerbio.com

ultraviolette कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ultraviolette F77 का हाल ही में एक स्पेस एडिशन लांच किया है।

इस स्पेस एडिशन मोटरसाइकिल को ultraviolette कंपनी ने भारत के चंद्रयान 3 मिशन को ट्रिब्यूट देने के लिए बनाया है।

भारत यह चंद्रयान 3 मिशन, यह चन्द्रमा के दक्षिणी भाग के सतह पे कदम रखने की भारत देश की पहल है।

इस मोटरसाइकिल में आपको वही मोटर देखने को मिलती है, जो की किसी स्टैण्डर्ड ultraviolette में देखने को मिलता थी ।

यह मोटर इस गाड़ी में 95 Nm का टार्क और 40 bhp का पावर आउटपुट भी पैदा करती है।

इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 152 kmph है और यह मत्र 2.9 सेकंड में 0 से 60 kmph की रफ़्तार को पर कर जाती है।

Swipe Up

इस स्पेशल एडिशन मोटरसाइकिल की कीमत जानने के लिए