Hyundai की अपनी सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक कार
strangerbio.com
हुंडई एक लीडिंग कार मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में 200 से भी अधिक देशो में अपनी गाड़ियों को बेचती है।
यह कंपनी कई सालो से इलेक्ट्रिक व्हीकल पे रिसर्च और डेवलपमेंट कर रही है।
हुंडई ने इसी डेवलपमेंट और रिसर्च के चलते एक नई सीरीज को भी शुरू किया है, जिसका नाम Ioniq है।
इस सीरीज की पहेली कार को भारत में लांच हुई है, उसका नाम हुंडई Ioniq 5 है।
यह कार हुंडई के इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉडुलर प्लेटफार्म (E-GMP) पे बनाई जा रही है।
हुंडई Ioniq 5 एक कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर SUV है, जो की कई सारे मॉडर्न फीचर्स, आकर्षक डिज़ाइन और दमदार परफॉरमेंस के साथ आती है।
Swipe Up
इस गाडी की कीमत और EMI प्लान्स जानने के लिए
Learn more