Ducati की ये एडवेंचर बाइक मिलेगी अब कम कीमत में

strangerbio.com

डुकाटी, एक इतालियन प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड है, यह कंपनी अपनी पावरफुल प्रीमियम स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल के लिए दुनिया भर में जानी जाती है।

डुकाटी ने अभी हाल ही में भारतीय मार्किट के अंदर अपनी नई Multistrada V4 Rally मोटरसाइकिल को लांच कर दिया है।

यह एक फ्लैगशिप लेवल की एडवेंचर मोटरसाइकिल है, जो की स्पोर्टी परफॉरमेंस के साथ साथ लम्बे सफर में कम्फर्ट का भी अनुभव कराती है।

Multistrada V4 Rally असल में मल्टीस्ट्राडा V4 S पे बेस्ड एक मोटरसाइकिल है, मल्टीस्ट्राडा V4 S को भारत के अंदर फेब्रुअरी 2021 में लांच किया था।

हलाकि इस नए रैली वर्शन में आपको V4 S के मुकाबले कई सारे बड़े बदलाव देखने को मिल जाते है

जो की इस मोटरसाइकिल को ऑफ रोअडिंग राइडिंग और टूरिंग के लिए पहले से भी ज्यादा बेहतर बनाते है।

Swipe Up

इस बाइक की कीमत और EMI प्लान्स जानने के लिए