Dodge की सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक कार

strangerbio.com

डोज एक अमेरिकन ऑटोमोबाइल ब्रांड है, जिसकी शुरुवात 1900 में जॉन और होरेस डोज ने करी थी।

डॉज एक जानी मानी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, जो की अपनी मसल्स कार के लिए दशकों के जानी जाती है।

इस कंपनी की शुरुवात पुर्जो के सप्लायर और अन्य मैन्युफैक्चरर के लिए अस्सेम्ब्लीज़ के तौर पे की गई थी

लेकिन जल्द ही यह कंपनी खुद भी एक ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर बन गई थी।

नई आने वाली 8th जनरेशन चार्जर में आपको दो डोर कूप और चार डोर सलून फास्टबैक दोनों ही बॉडी स्टाइल देखने को मिल जायेंगे।

नई चार्जर में आपको ड्यूल परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर का विकल्प दिया जायेगा।

Swipe Up

इस कार के बारे में और अधिक जाने के liye