Citroen C3X अब होगी भारत में लांच

strangerbio.com

सिट्रोएन एक जानी मानी लीडिंग फ्रेंच कार मेकर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी पांचवी कार को लांच करने की तैयारी कर रही है।

इससे पहले सिट्रोएन में भारत के अंदर अपनी C5 ऐरक्रॉस, C3, eC3 और C3 ऐरक्रॉस को भारत में लांच किया था।

इस नई गाडी को लेके ऐसी अफवाहे आरही है की इस कार का नाम C3X होगा।

यह कार एक क्रॉसओवर सेडान होगी जो की बढ़िया ग्राउंड क्लीयरेंस और फास्टबैक डिज़ाइन के साथ आएगी।

सिट्रोएन C3X एक भारतीय स्पेसिफिक CMP प्लेटफार्म पे बनाई जाएगी।

C3X में आपको वैसा ही डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा जैसा की आपको C4X या C5X में देखने को मिल जाता है।

Swipe Up

इस कार के बारे में और अधिक जानने के लिए