Tata nexon EV फेसलिफ्ट के बारे में पांच खास बाते
strangerbio.com
टाटा मोटर्स ने अभी हाल ही में अपनी सबसे ज्यादा लोकप्रिय EV, टाटा nexon EV का फेसलिफ्ट मॉडल मार्किट में शोकेस किया है।
1. बेहतर डिज़ाइन
टाटा nexon EV फेसलिफ्ट में आपको टाटा की कर्व कांसेप्ट से प्रेरित डिज़ाइन देखने को मिल जाता है
2. मॉडर्न इंटीरियर
इस गाडी के इंटीरियर की ओर जाते है, तो आपको सॉफ्ट टच मटेरियल, फॉक्स कार्बन इन्सर्ट, और हाई टेक व् कम्फर्टेबले केबिन देखने को मिल जाता है।
3. ज्यादा रेंज
टाटा की इस नई EV में 30 kwh की बैटरी 325 km की रेंज देदेती है, वही 465 km की रेंज आपको इसके 40.5 kWh वाली बैटरी के वैरिएंट में देखने को मिल जाती है।
4. बेहतर चार्जिंग
टाटा nexon EV फेसलिफ्ट के दोनों ही वैरिएंट : मध्यम रेंज और लम्बी रेंज में आपको 7.2kW का AC चार्जर स्टैण्डर्ड तौर पे देखने को मिल जाता है।
5. दमदार परफॉरमेंस
इस गाडी में टाटा ने एक नई जेन 2 परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर का इस्तेमाल किया है।
Swipe Up
इस गाडी की कीमत और EMI प्लान्स जानने के लिए
Learn more