नई Tata nexon EV फेसलिफ्ट के बारे में जानिये यह पांच खास बाते

Tata nexon EV फेसलिफ्ट

टाटा मोटर्स भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में एक जानी मानी लीडिंग भारतीय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी इनकी गाड़ियों में मिलने वाली परफॉरमेंस व सेफ्टी के लिए दुनिया भर में बहुत ज्यादा पसंद करी जाती है। टाटा मोटर्स ने अभी हाल ही में अपनी सबसे ज्यादा लोकप्रिय EV, टाटा nexon EV का फेसलिफ्ट मॉडल मार्किट में शोकेस किया है। आइये जानते है इस नई nexon EV फेसलिफ्ट के बारे में कुछ खास बाते।

1. बेहतर डिज़ाइन

2 58
Tata nexon EV फेसलिफ्ट

टाटा nexon EV फेसलिफ्ट में आपको टाटा की कर्व कांसेप्ट से प्रेरित डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जिसके कारण यह SUV अब पहले से भी ज्यादा स्लीक और पहले से भी ज्यादा एयरोडायनामिक हो चुकी है। इसके अल्वा इसमें आपको बॉडी के रंग की ही उप्पेर ग्रिल देखने को मिल जाती है, इसके अल्वा आपको इसमें पूरी चौड़ाई की LED बैंड लाइट देखने को मिल जाती है जो न केवल इसके लुक को बढ़ती है पर साथ ही चार्जिंग के स्टेटस को भी दिखती है।

2. मॉडर्न इंटीरियर

7 28
Tata nexon EV फेसलिफ्ट

इस गाडी में दी गई बॉडी के रंग वाली अप्पर ग्रिल और अनोखी लोअर ग्रिल, इस nexon ev फेसलिफ्ट को , ICE कबुस्तिओं वाली नेक्सॉन से अलग बनती है। इसके अल्वा जैसे ही आप इस गाडी के इंटीरियर की ओर जाते है, तो आपको सॉफ्ट टच मटेरियल, फॉक्स कार्बन इन्सर्ट, और हाई टेक व् कम्फर्टेबले केबिन देखने को मिल जाता है। इसके अल्वा इसके टॉप वैरिएंट में आपको 12 इंच की टचस्क्रीन भी देखने को मिल जाती है । इस SUV के अंदर आपको एक 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है।

3. ज्यादा रेंज

6 31
Tata nexon EV फेसलिफ्ट

टाटा मोटर्स ने अपनी अपनी नई इस नई टाटा nexon EV फेसलिफ्ट के अंदर आपको दो प्रकार के बैटरी विक्लप दिए है : 30 kwh की बटेर माध्यम रेंज के लिए और 40.5 kwh की बैटरी लम्बी रेंज के लिए। टाटा की इस नई EV में 30 kwh की बैटरी 325 km की रेंज देदेती है, वही 465 km की रेंज आपको इसके 40.5 kWh वाली बैटरी के वैरिएंट में देखने को मिल जाती है। यह बढ़िया रेंज इस गाडी में नए और बेहतर एरोद्य्नमिक्स और एफ्फिसिएंट LED लाइटिंग के कारण संभव हो पाई है।

4. बेहतर चार्जिंग

4 64
Tata nexon EV फेसलिफ्ट

टाटा nexon EV फेसलिफ्ट के दोनों ही वैरिएंट : मध्यम रेंज और लम्बी रेंज में आपको 7.2kW का AC चार्जर स्टैण्डर्ड तौर पे देखने को मिल जाता है। इस चार्जर के मदद से कोई भी ग्राहक अपनी इस EV को 10 % से 100% तक चार्ज मत्र 4.3 घंटे में कर सकता है, यह चार्जिंग समय मध्यम रेंज वाली नेक्सॉन EV फेसलिफ्ट के लिए है। वही अगर आप लम्बी रेंज वाली गाडी को चार्ज करेंगे तो आपको 6 घंटे का समय लग जायेगा। इसके अल्वा टाटा की इस नई नेक्सॉन EV में आपको व्हीकल टू व्हीकल और व्हीकल टू लोड चार्जिंग का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है।

5. दमदार परफॉरमेंस

3 60
Tata nexon EV फेसलिफ्ट

Nexon EV फेसलिफ्ट में आपको अब पहले से भी ज्यादा बढ़िया परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस गाडी में टाटा ने एक नई जेन 2 परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर का इस्तेमाल किया है। यह मोटर पुरानी मोटर से ज्यादा हलकी और ज्यादा एफ्फिसिएंट है। इसके अल्वा ये मोटर चार अलग अलग लेवल में ब्रेक एनर्जी रीजेनरेशन की काबिलियत देती है। इस गाडी के मध्यम रेंज वैरिएंट में आपको 127 bhp की पावर और 215 Nm का टार्क देखने को मिल जाता है। वही इसके लम्बी रेंज वैरिएंट में आपको 143 bhp की पावर और 215 Nm का टार्क देखने को मिलता है। यह गाडी मत्र 8.9 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है।

Leave a Comment