हुंडई औरा एक सब कॉम्पैक्ट सेडान कार है, जो की भारत के अंदर जनुअरी 2020 में लांच करि गई थी।
यह कार असल में हुंडई ग्रैंड i10 nios हैचबैक पे आधारित है, जो की भारत के अंदर हुंडई Xcent की जगह लेने के लिए हुंडई दवारा लांच करि गई थी।
हुंडई औरा एक प्रीमियम और स्टाइलिश लुक वाली स्पेसियस और आरामदायक कार है।
इस गाडी में आपको दमदार परफॉरमेंस, बढ़िया फीचर्स और मॉडर्न डिज़ाइन देखने को मिल जाता है।
हुंडई औरा में आपको आपको अनोखा और आकर्षित डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को बाकि सभी अन्य कार से अलग दिखता है।
इस कार में आपको नई काले रंग की ग्रिल, क्रोम के इन्सर्ट, प्रोजेक्टर हेडलैंप, इंटीग्रेटेड DRLs और स्कूलपतेड़ बम्पर जैसे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है।