Contents
2024 में होंगी ये 3 SUVs लांच
भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट के अंदर SUVs एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय सेगमेंट है। भारत के अंदर SUVs को उनकी ऑफ रोअडिंग क्षमता और प्रक्टिकलिटी के लिए बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। भारत के अंदर इस वक्त 2024 में कई सारी नई गाड़िया लांच होने वाली है, इन सभी गाड़ियों में कई सारी गाड़िया SUVs भी होंगी। आइये जानते है की नए साल के पहले महीने में कौन कौन से SUVs होंगी भारत के अंदर लांच।
1. 2024 मेरसेदेज़ बेंज GLS
मेरसेदेज़ बेंज GLS एक फ्लैगशिप SUV है, जो की जर्मन लक्ज़री ब्रांड मेरसेदेज़ दवारा बनाई जाती है। 2024 के अंदर आपको इस गाडी में एक बहुत ही बड़ा अपडेट देखने को मिल जायेगा। इस कार को मेरसेदेज़ अब जल्द ही एक नए फेसलिफ्ट अवतार में भारत के अंदर लांच करने वाली है। जहा पे इस कार में अब आपको पहले से भी ज्यादा बड़ी ग्रिल, नए LED हेडलाइट और एग्रेसिव बम्पर देखने को मिल जायेंगे।
इस कार में आपको 3 लीटर का टर्बो चार्ज इंजन, 4 लीटर का ट्विन टर्बो v8 इंजन और 2.9 लीटर का टर्बो चार्ज इंजन का विकल्प देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको एक हाइब्रिड पॉवरट्रेन का विकल्प भी दिया जायेगा, जहा पे इस कार में आपको 3 लीटर का पेट्रोल इंजन एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ दिया जायेगा।
2. किआ सॉनेट फेसलिफ्ट
किआ सॉनेट भारत की सबसे ज्यादा सफल कॉम्पैक्ट SUVs में से एक है। भारत के अंदर इस इस कार की सफलता को देख अब किआ मोटर्स जल्द ही अपनी इस कार को नया फेसलिफ्ट अवतार देने वाली है। किआ सॉनेट फेसलिफ्ट में आपको नई टाइगर नोज ग्रिल, नए LED हेडलाइट, नए फोग लैंप और नया बम्पर देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा इस कार के साइड प्रोफाइल में आपको नए एलाय व्हील भी देखने को मिल जाएंगे।
इस कार के अंदर आपको स्पेसियस और आरामदायक केबिन देखने को मिल जायेगा। जहा पे इस कार के अंदर आपको 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा इस कार में आपको नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जायेगा। यह कार सनरूफ और वायरलेस चार्ज जैसे आधुनिक फीचर्स के साथ आएगी। इस कार के अंदर बढ़िया सेफ्टी के लिए ABS, EBD, ESC, हिल असिस्ट कण्ट्रोल और रियर व्यू कैमरा देखने को मिल जायेगा।
3. हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट
हुंडई क्रेटा भारत की सबसे ज्यादा बेचीं जाने वाली मिड साइज SUV है। भारत के अंदर हुंडई अपनी इस गाड़ी को अब जल्द ही एक नए रूप में लाने वाली है। क्रेटा फेसलिफ्ट में आपको हुंडई palisade से प्रेरित डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा।
इस कार के अंदर आपको पहले से भी ज्यादा बड़ी ग्रिल, नए LED हेडलाइट और नया बम्पर देखने को मिल जायेगा। इस कार के साइड प्रोफाइल की बात करे, तो वो पहले से भी ज्यादा मस्कुलर देखने को मिल जाएगी। इस कार के अंदर आपको एलाय व्हील और रूफ रेल जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जायेंगे।
यह भी देखिये: Simple Dot One ₹1.39 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ