भारत में जल्द होंगी 4 कमाल की नई गाड़ियां लांच

जल्द ही भारत में लांच होंगी ये गाड़िया

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में एक रैपिड बदलाव देखने को मिल रहा है। भारत के अंदर कई सारी नई गाड़ियों का आगमन होते देखा जा रहा है। भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री आज के समय में बहुत ही ज्यादा तेज़ी से आगे बढ़ रही है। भारत के अंदर जल्द ही आपको 2023 की सबसे ज्यादा एंटीसिपेटेड गाड़िया भी लांच होती देखने वाली है। इन सभी जल्द ही लांच होने वाली गाड़ियों में आपको परफॉरमेंस, एफिशिएंसी, स्टाइल और कम्फर्ट का बढ़िया ब्लेंड देखने को मिल जाता है।

1. टाटा Taigao EV Blitz

टाटा Taigao EV Blitz
टाटा Taigao EV Blitz

टाटा टैगो एक सब कॉम्पैक्ट SUV है, जो की भारत में हुंडई वेन्यू, किआ सॉनेट और मारुती विटारा ब्रेज़्ज़ा जैसी गाड़ियों से मुकाबला करती है। टाटा की taigao असल में HBX कंसटप पे आधारित है, जिसको की टाटा ने ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया था। taigao एक बोल्ड और रुग्गड़ डिज़ाइन वाली स्पेसियस व् फीचर रिच गाडी है। टाटा अब जल्द ही अपनी इसी गाडी का एक नया वैरिएंट, टाटा टैगो EV Biltz को भारत में लांच करने वाली है। यह असल में taigao का एक इलेक्ट्रिक वैरिएंट होगी, जो की 30 kwh की बैटरी के साथ आएगी। इस शानदार बैटरी के कारण आपको इस गाड़ी में 300 km की रेंज भी देखने को मिल सकती है।

2. नई जेन मारुती सुजुकी स्विफ्ट

नई जेन मारुती सुजुकी स्विफ्ट
नई जेन मारुती सुजुकी स्विफ्ट

मारुती सुजुकी स्विफ्ट भारत की सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैचबैक कार है। यह गाडी भारत में अपने पेप्पी इंजन, स्पेसियस केबिन और रिलाएबल सर्विस नेटवर्क के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर अब आप जल्द ही नई जेन स्विफ्ट को लांच होते देखने वाले है। ऐसा माना जा रहा है की मारुती सुजुकी जल्द ही अब अपनी नई जनरेशन स्विफ्ट को भारत में लांच करेगी। इस गाडी में आपको स्लीकर डिज़ाइन, पहले से बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पहले से भी भी ज्यादा सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलने वाले है। इस नई स्विफ्ट में आपको 1.2 लीटर का ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस गाडी में 89 bhp की पावर और 113 NM का टार्क पैदा करता है। इस गाडी में आपको 5 स्पीड मैन्युअल और आटोमेटिक दोनों ही ट्रांसमिशन का विकल्प देखने को मिल जाता है।

3. अल्ट्रोज़ रेसर

अल्ट्रोज़ रेसर
अल्ट्रोज़ रेसर

टाटा की altroz एक प्रीमियम हैचबैक कार है, जो की भारत में हुंडई i20, मारुती बलेनो और वॉक्सवैगन पोलो जैसी गाड़ियों से मुकाबला करती है। altroz रेसर एक स्पोर्टी असल में टाटा altroz का ही एक स्पोर्टी वैरिएंट होगी। इस कार को टाटा ने ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया था। टाटा altroz रेसर में आपको स्ट्राइकिंग एक्सटेरियर देखने को मिल जाता है। इस गाडी में आपको लाल और काले रंग की स्कीम का एक्सटेरियर देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस गाडी में आपको बड़ा रियर स्पोइलर, डिफ्यूजर, सौदे स्कर्ट्स और 17 इंच के एलाय व्हील देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस गाडी में आपको 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है। टाटा altroz रेसर में आपको 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है, जो की इस गाडी में 118 bhp और 115 Nm का टार्क पैदा करता है।

4. टाटा अल्ट्रोज़ EV

टाटा अल्ट्रोज़ EV
टाटा अल्ट्रोज़ EV

टाटा की altroz EV असल में टाटा की सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैचबैक कार, टाटा altroz का ही एक इलेक्ट्रिक अवतार होने वाली है। Altroz को ने भारत में पहेली बार 2020 में लांच किया था। ऐसा माना जा रहा है की टाटा altroz EV में आपको टाटा की आम altroz जैसे ही फीचर्स और डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस गाडी में आपको 30.2 kwh Ki बड़ी बैटरी देखने को मिल जाएगी, जो की इस गाडी को 250 km की रेंज एक सिंगल चार्ज पे देगी। इसके अलावा इस कार में आपको जो इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिलने वाली है, वो इस गाडी में 80 bhp की पावर और 140 Nm का टार्क पैदा करेगी।

यह भी देखिए: Mahindra Scorpio N को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

Leave a Comment