Contents
भारत जल्द लांच होने वाली 5 कॉम्पैक्ट SUV
भारत में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट के अंदर काफी समय से बहुत ज्यादा उथल पुथल देखि जा रही है। भारत के अंदर SUV सेगमेंट का चलन अभी बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रहा है, उसमे भी कॉम्पैक्ट SUVs भारत में पिछले कुछ महीनो से ताबड़तोड़ सेल्स कर रही है। भारत में कॉम्पैक्ट SUVs की इस लोकप्रियकता और डिमांड को देख अब कई सारी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी अपनी अपनी नई कॉम्पैक्ट SUVs को भारत में जल्द ही लांच करने वाली है। आइये जानते है की कोनसी होंगी यह आने वाली कॉम्पैक्ट SUVs।
1. टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट SUV
टाटा मोटर्स अब तैयार है भारत में उनकी सबसे ज्यादा लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV, टाटा नेक्सॉन को एक फेसलिफ्ट अवतार देने के लिए। टाटा अब जल्द ही भारतीय मार्किट में इस नई नेक्सॉन फेसलिफ्ट को लांच करेगी। इस गाडी में आपको अब पहले से भी ज्यादा बढ़िया डिज़ाइन देखने को मिलेगा। इसके अल्वा इसमें आपको 10.25 इंच की टचस्क्रीन भी दी जाएगी, जो की इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम का ही एक हिस्सा होगी। इसके अल्वा इसमें आपको स्टाइलिश टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी देखने को मिल जाता है। इस गाडी में आपको एक पावर इंजन भी दिया जायेगा, जो की 120 bhp की पावर पेट्रोल इंजन में और 115 bhp की पावर डीजल इंजन में पैदा करेगा। टाटा मोटर्स अपनी इस गाडी को 14 सितम्बर को भारत में लांच करेगी।
2. टाटा नेक्सॉन EV फेसलिफ्ट
टाटा नेक्सॉन EV फेसलिफ्ट, टाटा मोटर की सबसे ज्यादा प्रसिद्ध कॉम्पैक्ट SUV nexon EV का ही एक फेसलिफ्ट अवतार होगी। इस गाडी को टाटा मोटर 6 सितम्बर 2023 में लांच करेगी, इस गाडी में आपको एक्सटेरियर और इंटीरियर दोनों में ही काफी सारे बड़े बदलाव देखने को मिल जायेंगे, इस गाडी को टाटा मोटर ने उनकी curvv कांसेप्ट गाडी से प्रेरित होक बनाया है। इस SUV के अंदर आपको दो प्रकार के बैटरी विकल्प देखने को मिल जायेंगे 30.2 kwh और 40.5 kWh। जहा पे इसके 30.2 kwh वाले मॉडल में आपको 129 bhp की पीक पावर और 312 km की बढ़िया रेंज देखने को मिल जाएगी, वही इसके 40.5 kWh वाले मॉडल में आपको 143 bhp की पीक पावर और 453 km की रेंज देखने को मिल जाएगी।
3. टोयोटा कूपे SUV
टोयोटा, जो की एक जापानीज ऑटोकार मैन्युफैक्चरर है, अब तैयार हो रही है अपनी नई कूपे SUV को भारत में लांच करने के लिए। इस गाडी का नाम तैसोर हो सकता है, और यह SUV मारुती सुजुकी की फ्रांस गाडी का ही एक रीबैज वर्शन होगी, जहा पे इसमें थोड़े बहुत बदलाव किये जायेंगे जिसके कारण यह SUV मार्किट में मारुती सुजुकी फ्रांस से अलग दिख सके। इस गाडी में आपको दो प्रकार के इंजन का विल्कप दिया जायेगा : 1.0 लीटर बूस्टर जेट मोटर इंजन और 1.2 लीटर ड्यूल जेट मोटर इंजन। इस गाडी में आपको मैन्युअल, आटोमेटिक और AMT ट्रांसमिशन के विक्लप देखने को मिल जायेंगे।
4. नई जनरेशन हुंडई Venue
हुंडई कंपनी, जो की एक कोरियाई ऑटोकार मैन्युफैक्चरर है, अब जल्द ही भारत में अपनी सबसे ज्यादा लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV, हुंडई वेन्यू का सेकंड जनरेशन मॉडल लांच करने वाली है। इस नई जनरेशन हुंडई Venue में आपको हुंडई की एक्सटेर और सांता फि मॉडल से प्रेरित डिज़ाइन देखने को मिलेगा। इस गाडी के केबिन में भी अब पहले से ज्यादा फीचर्स दिए जायेंगे जो की इसके केबिन को अब और भी ज्यादा मॉडर्न लुक देंगे। इसके अल्वा इसमें आपको तीन प्रकार के इंजन विक्लप देखने को मिल सकते है : 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन।
5. नई जनरेशन महिंद्रा XUV300
महिंद्रा जो की भारत की एक जानी मानी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, इनकी अभी हाल ही में एक गाडी भारत की सड़को पे टेस्टिंग करती देखि गई है। इस गाडी का नाम नई जनरेशन महिंद्रा XUV300 या महिंद्रा XUV 300 फेसलिफ्ट हो सकता है। इस गाडी में आपको C आकर की हेडलाइट देखने को मिल जाती है, इसके अल्वा इसमें आपको नया रियर सेक्शन देखने को मिल जाता है। इस गाडी में आपको दो प्रकार के इंजन विक्लप देखने को मिल सकते है : 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल।
यह भी देखिए: Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी बदलवाने में आता है इतना खर्चा