TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर
TVS मोटर, भारत की एक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। यह कंपनी अपनी शानदार टू व्हीलर के लिए दुनिया भर में जानी जाती है। भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बढ़ते चलन को देख TVS कंपनी ने भी कुछ समय पहले अपनी नई और पहेली इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube को भारत में लांच किया था। यह TVS कंपनी की ओर से आने वाली एक बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दमदार परफॉरमेंस और बढ़िया फीचर्स का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। भारत में अपनी TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को और भी ज्यादा किफायती बनाने के लिए TVS ने इस स्कूटर के लिए कुछ नए किफायती व सस्ते EMI प्लान भारत में निकले है। इन नए EMI प्लान के अजाने से अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद पाना आम आदमी के लिए और भी ज्यादा आसान बन जायेगा और वो भी बढ़िया इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का अनुभव ले पायेगा ।
दमदार परफॉरमेंस
TVS की iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में तीन वैरिएंट में लांच करी गई है, यह तीन वैरिएंट के नाम iQube iQube S और iQube ST है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के तीनो ही वैरिएंट में आपको एक जैसी मोटर देखने को मिल जाती है। TVS कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.4 kw की पावरफुल BLDC हब मोटर का इस्तेमाल किया है। यह इलेक्ट्रिक मोटर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 kw की पीक पावर और 140 Nm का पीक टार्क पैदा कर देती है। इसके अल्वा आपको मोटर पे IP67 की वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग भी देखने को मिल जाती है, जिसका मतलब है की अब आप मोटर के भीगने की फ़िक्र किये बिना भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बरसात के मौसम में चला पाएंगे।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के तीनो ही वैरिएंट में जो आपको सबसे बड़ा अंतर् देखने को मिलता है, वो है इन तीनो ही स्कूटर की बैटरी कैपेसिटी में । जहा आपको टॉप लाइन वैरिएंट iQube ST में 4.56 kwh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है। वही बाकि दोनों ही वैरिएंट में आपको 3.04 kwh की बैटरी दी गई है। iQube ST के अंदर आपको बड़ी बैटरी के कारण 145 Km की शानदार रेंज देखने को मिल जाती है, वही iQube के बाकि दो वैरिएंट भी 100 km की रेंज बड़ी ही आसानी से देदेते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में इसके टॉप वैरिएंट में आपको 82 kmph तक की और बाकि दो वैरिएंट में 78 kmph तक की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है।
मॉडर्न फीचर्स
TVS की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बढ़िया परफॉरमेंस के साथ साथ कई मॉडर्न फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको LED लाइटिंग, डे टाइम रनिंग लाइट (DRL), डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डे नाईट मोड, GMS कनेक्टिविटी, OTA अपडेट, कीलेस एंट्री, पार्किंग ब्रेक लीवर, USB चार्ज जैसे कई सारे अन्य फीचर्स देकने को मिल जाते है। इसके अल्वा इसके टॉप वैरिएंट में आपको दोनों ही पहियों में डिस्क ब्रेक और टचस्क्रीन डिस्प्ले भी देखने को मिल जाता है।
किफायती कीमत व EMI
TVS ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर, TVS iQube को भारत के अंदर बेहद की किफायती दाम पे लांच किया है। भारत में कोई भी ग्राहक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मत्र 1,25,000 रुपए की कीमत पे खरीद सकते है। यह कीमत इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेस वैरिएंट, स्टैण्डर्ड की है। वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाकी दो वैरिएंट, S और ST की कीमत ₹1,49,465 रुपए और ₹1,62,090 रुपए राखी गई है। इस किफायती दाम में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में जो आपको बढ़िया परफॉरमेंस और फीचर्स देखने को मिल जाते है, वो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक बनाते है। TVS कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ कुछ नए EMI प्लान भी भारत में लांच करे है, जिनकी मदद से अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो जाता है।
मॉडल | मूल्य (₹) | डाउन पेमेंट (₹) | EMI (36 महीने) (₹) |
---|---|---|---|
TVS iQube | ₹1,06,384 | ₹10,525 | ₹3,422 |
TVS iQube S | ₹1,16,836 | ₹11,000 | ₹3,764 |
TVS iQube ST | ₹1,26,500 | ₹14,600 | ₹4,140 |
यह भी देखिए: कितना आता है इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी बदलवाने में खर्चा