नई TVS Apache RTR 310 की ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान

TVS Apache RTR 310

भारत का ऑटोमोबाइल मार्किट बहुत ही तेज़ी से प्रगति करता जा रहा है। भारत में इस समय न केवल इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री में तेज़ी देखने को मिली है, पर साथ ही इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री में भी बहुत ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है। भारत में अभी नई व पावरफुल मोटरसाइकिल की डिमांड बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रही है। इस बढ़ती डिमांड को देख भारतीय मार्किट के अंदर कई सारी बड़ी बड़ी कम्पनिया अपनी अपनी मोटरसाइकिल को लांच कर रही है।

TVS जो की एक भारतीय टू व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, इन्होने भी अभी हाल ही में अपनी नई मोटरसाइकिल को भारत में लांच किया है। टवस की मोटरसाइकिल शुरू ही से अपनी अपनी पावरफुल परफॉरमेंस और शानदार स्टाइलिश डिज़ाइन के लिए दुनिया भर में जानी जाती है। TVS की नई मोटरसाइकिल TVS Apache RTR 310 में भी आपको बढ़िया परफॉरमेंस, फीचर्स व डिज़ाइन देखने को मिल जाता है।

किफायती कीमत व EMI प्लान

TVS Apache RTR 310
TVS Apache RTR 310

TVS मोटर्स ने अपनी हाल ही में लांच करी, TVS Apache RTR 310 मोटरसाइकिल को भारत के अंदर, बहुत ही ज्यादा किफायती दाम पे लांच किया है। भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट और ग्राहकों को देख, TVS मोटर्स ने अपनी नई मोटरसाइकिल को भारत के अंदर मत्र 2.43 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पे लांच किया है। इस मोटरसाइकिल में आपको जो परफॉरमेंस व फीचर्स देखने को मिल जाते है, उस हिसाब से यह कीमत इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए एक किफायती दाम है।

TVS मोटर्स यह बात जानती है, की भारत में हर वर्ग में कई सारे मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट रहते है, जिनमे से कुछ एंथोसिएस्ट ऐसे भी है, जो की एक बार में 2.43 रुपए जैसे बड़ी रखम खर्च कर इस बढ़िया मोटरसीले को खरीद नहीं सकते, ऐसे में TVS ने अपनी Apache RTR 310 के लिए कुछ नए EMI प्लान भी मार्किट में निकले है, जिसके चलते अब कोई भी ग्राहक इस पावरफुल मोटरसाइकिल को बड़ी ही आसानी से खरीद सकता है।

डाउन पेमेंट ईएमआई
₹13,846₹9,500
₹44,200₹8,404
₹82,400₹7,025
₹1,11,300₹5,981

बढ़िया परफॉरमेंस

TVS Apache RTR 310
TVS Apache RTR 310

TVS की Apache RTR 310 के पावरफुल मोटरसाइकिल है , इस मोटरसाइकिल में आपको सिग्नल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है, जो की 34.03 bhp की पावर और 27.3 Nm का टार्क पैदा करता है। इसके अल्वा इस मोटरसाइकिल में आपको 6 स्पीड वाला ट्रांस्मिशन सिस्टम भी दिया गया है, जो की स्मूथ सफर का अनुभव देने में मदद करता है। TVS apache RTR 310 की टॉप स्पीड 160 kmph की है, और यह मोटरसाइकिल मत्र 2.9 सेकंड में 0-40 km/h की रफ़्तार को पार कर जाती है।

यह भी देखिए: Maruti अपनी गाड़ियों पे दे रही है ₹69,000 रुपए तक की छूट

Leave a Comment