ट्राइंफ Scrambler 400X मोटरसाइकिल
ट्राइंफ मोटरसाइकिल, एक आइकोनिक ब्रिटिश मोटरसाइकिल ब्रांड है। यह कंपनी दुनिया भर में आपकी शानदार मोटरसाइकिल के लिए पसंद करी जाती है, जिसमे की आपको क्लासिक डिज़ाइन व मॉडर्न परफॉरमेंस का शानदार ब्लेंड देखने को मिल जाता है। ट्राइंफ मोटरसाइकिल की सबसे ज्यादा लोकप्रिय मोटरसाइकिल सीरीज, स्क्रेम्ब्लेर है। इस मोटरसाइकिल के अंदर आपको 1960s की स्क्रेम्ब्लेर का डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर्स व टेक्नोलॉजी का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है।
स्क्रेम्ब्लेर सीरीज के अंदर ट्राइंफ मोटरसाइकिल ने अभी हाल ही में एक नई मोटरसाइकिल को जोड़ है, इस मोटरसाइकिल का नाम Scrambler 400X है। यह मोटरसाइकिल जल्द ही अक्टूबर 2023 में भारत के अंदर लांच कर दी जाएगी। यह एक क्रूजर बाइक है, जिसमे की आपको बढ़िया बैलेंस व एजाइल राइड देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इसमें आपको प्रीमियम डिज़ाइन भी देखने को मिल जाता है।
पावरफुल इंजन
Scrambler 400X एक पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस बाइक के अंदर आपको TR सीरीज का इंजन देखने को मिल जाता है। यह एक 399cc का लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन है, जो की इस गाडी में 7,500 rpm पे 35 PS की पावर और 5,000 rpm पे 35 Nm का टार्क पैदा करता है। यह इंजन असल में यूरो 5 कॉम्पलिएंट है, जिसका मतलब है की, यह इंजन सभी एमिशन स्टैण्डर्ड को पूरा करता है। इसके अलावा Scrambler 400X मोटरसाइकिल के अंदर आपको 6 स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है, जो की टार्क असिस्ट क्लच के साथ आता है।
फ्रेम व बिल्ड क्वालिटी
Scrambler 400X को ट्राइंफ मोटरसाइकिल ने सभी प्रकार के राइडर व टेर्रिन के लिए बनाया है। इस मोटरसाइकिल के अंदर आपको लाइट वेट फ्रेम देखने को मिल जाता है, जो की एक बोल्ट ऑन रियर सब फ्रेम के साथ आता है। इसके अलावा इसमें आपको कास्ट एल्युमीनियम का स्विंग एआरएम देखने को मिल जाता है, जो की Scrambler 400X को मजूबत व रिजिड स्ट्रक्चर देता है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको 195 mm की बढ़िया ग्राउंड क्लीयरेंस भी देखने को मिल जाती है।
यह भी देखिए: TVS Radeon बाइक मिलेगी केवल ₹1,700 की EMI पर