अब केवल ₹7800 की EMI पर मिलेगी Triumph की सबसे पावरफुल बाइक, जानिए पूरा प्लान

ट्राइंफ स्क्रेम्ब्लेर 400X

अगर आप इस वक्त एक पावरफुल स्क्रेम्ब्लेर स्टाइल मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, जो की दमदार परफॉरमेंस, आकर्षक डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर्स के साथ आये। तो आपके लिए ट्राइंफ स्क्रेम्ब्लेर 400X एक बहुत ही बढ़िया मोटरसाइकिल हो सकती है। ट्राइंफ एक जानी मानी लीडिंग मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी प्रीमियम रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है।

ट्राइंफ की हर एक मोटरसाइकिल में आपको हाई परफॉरमेंस इंजन, बढ़िया स्टेबिलिटी और हैंडलिंग देखने को मिल जाती है। ट्राइंफ की स्क्रेम्ब्लेर 400X को इस तरह से बनाया गया है, की यह बाइक शहर की सड़को से लेके ऑफ रोड वाले अडवेंचरेऊस टेर्रिन सब में ही बढ़िया प्रदर्शन दे पाती है। यह एक मिडिलवेट स्क्रेम्ब्लेर है, जो की इस वक्त बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय होती चली जा रही है। आइये जानते है की क्यों ट्रिम्फ की स्क्रेम्ब्लेर 400X है इतनी खास।

स्ट्राइकिंग डिज़ाइन

ट्राइंफ स्क्रेम्ब्लेर 400X
ट्राइंफ स्क्रेम्ब्लेर 400X

स्क्रेम्ब्लेर 400X में आपको ट्राइंफ कंपनी का क्लासिक स्क्रेम्ब्लेर DNA देखने को मिल जाता है । इस बाइक में आपको तिमेलेस silhouette कुछ मॉडर्न टॉचेस के साथ देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको गोल हेडलाइट, स्कूलपतेड़ फ्यूल टैंक, सिंगल हाई माउंटेड एग्जॉस्ट और कुछ ब्लैक आउट कॉम्पोनेन्ट देखने को मिल जाते है। इस बाइक में आपको मुख्य तौर से तीन रंग देखने को मिल जाते है : फैंटम ब्लैक विथ सिल्वर आइस, कार्निवाल रेड विथ फैंटम ब्लैक और मैट खाकी ग्रीन विथ फ्यूज़न वाइट।

परफॉरमेंस

ट्राइंफ स्क्रेम्ब्लेर 400X
ट्राइंफ स्क्रेम्ब्लेर 400X

स्क्रेम्ब्लेर 400X एक पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको 398 cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 8000 आरपीएम पे 39.5 bhp की शानदार पावर और 6500 आरपीएम पे 37.5 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस बाइक में आपको छे स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है। स्क्रेम्ब्लेर 400X में आपको फ्रंट में 43 mm का फोर्क और रियर में प्रीलोड अडजस्टेबल मोनो शॉक सस्पेंशन सिस्टम रियर में देखने को मिल जाता है।

पैरामीटरविवरण
इंजन टाइपसिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड
इंजन डिसप्लेसमेंट398 cc
मैक्सिमम पावर39.5 bhp@ 8000 आरपीएम
मैक्सिमम टॉर्क37.5 Nm @ 6500 आरपीएम
गियरबॉक्स6 स्पीड
फ्रंट सस्पेंशन43 mm फोर्क
रियर सस्पेंशनप्रीलोड अडजस्टेबल मोनो शॉक

किफायती कीमत

ट्राइंफ की स्क्रेम्ब्लेर 400X अपने आप में ही एक versatile मोटरसाइकिल है, जो की अर्बन एक्सप्लोरेशन और ओकेशनल ऑफ रोड एडवेंचर के लिए एक बहुत ही बढ़िया मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको टाइम लेस्स डिज़ाइन, प्रैक्टिकल फीचर्स और डिसेंट परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस बाइक को भारत के अंदर ट्राइंफ ने बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹2.63 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है ।

डाउन पेमेंट (रु)ब्याज दर (वार्षिक)कार्यकाल (माह)EMI(रु)
50,0009.00607,833
75,0009.00607,234
100,0009.00606,634
125,0009.00606,034
150,0009.00605,434

यह भी देखिए: Skoda और Volkswagen की गाड़ियों पर मिलेगा बढ़िया डिस्काउंट, जानिए नए ऑफर

Leave a Comment