Contents
टोयोटा की चार गाड़िया जल्द ही होंगी भारत के अंदर लांच
टोयोटा एक जानी मानी लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है । यह कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी कार मेकर कंपनी है। टोयोटा अब भारतीय ऑटोमोबाइल लैंडस्केप को अपनी नई SUVs के लाइनअप से रेवोलुशनाइज़ करने की तैयार में लगा गई है। टोयोटा की इन नई आने वाली SUVs में आपको इनोवेशन और एलिगेंस का शानदार ब्लेंड देखने को मिल जाता है। टोयोटा कंपनी हमेशा से ही अपनी परफॉरमेंस और रिलायबिलिटी के लिए जानी जाती है, और एहि दो मुख्य खूबी आपको इनकी नई आने वाली SUVs में भी देखने को मिल जाएँगी।
1. टोयोटा अर्बन क्रूजर तैसोर
अर्बन क्रूजर तैसोर टोयोटा कंपनी की एक ऐसी कार है, जिसके मदद से यह कंपनी अब कॉम्पैक्ट SUV के सेगमेंट में तेहेलका मचने के लिए तैयार है। इस कार को टोयोटा भारत के अंदर जल्द ही लांच करने वाली है। इस कार की कीमत भारत के अंदर एक अनुमान के अनुसार मत्र ₹8 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी, और मत्र ₹12 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाएगी। इस कार में आपको अनोखी ग्रिल, बम्पर और LED लाइटिंग देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन और 1 लीटर के बूस्टर जेट टर्बो इंजन का विकल्प देखने को मिल सकता है।
2. fortuner माइल्ड हाइब्रिड
fortuner माइल्ड हाइब्रिड में आपको fortuner के 48 वाल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम का एनहान्स वर्शन देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको 2.8 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिल सकता है। यह इंजन इस कार में अब पहले से भी ज्यादा बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी देगा और एमिशन को कम करेगा। इस कार में आपको माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के चलते स्मूथ ड्राइविंग का अनुभव भी देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको बेल्ट ड्रिवेन सिस्टम देखने को मिल जायेगा।
3. 7 सीटर टोयोटा Hyryder
टोयोटा की नई आने वाली अर्बन क्रूजर hyryder में आपको 7 सीटर कॉन्फ़िगरेशन देखने को मिल जाता है । इस कार में आपको अब पहले से भी ज्यादा स्पेस और वेसटिलिटी देखने को मिल जाएगी। इस कार को लेके यह बोला जाता है, की यह कार भारत के अंदर या तो 2024 के अंत या 2025 के शुरुवाती महीनो में लांच कर दी जाएगी। इस कार में आपको 1.5 लीटर का माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको eCVT आटोमेटिक गियरबॉक्स भी देखने को मिल जायेगा।
4. टोयोटा इलेक्ट्रिक SUV
टोयोटा भारत के अंदर और दुनिया भर में हो रहे इलेक्ट्रिक रेवोलुशन को अब अपनी भी एक नई इलेक्ट्रिक कार को भारतीय मार्किट में लांच करने का सोच रही है। यह कार टोयोटा के तरफ से आने वाली भारत के अंदर पहेली इलेक्ट्रिक SUV होगी। इस कार को अर्बन SUV कांसेप्ट से प्रेरित होक बनाया गया है। इस कार में आपको बोल्ड, एंगुलर सरफेस, C आकार की LED DRLs, स्लीक और मिनिमलिस्ट फ्रंट बम्पर जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है।
यह भी देखिए: नई Tata Curvv SUV होगी इस दिन लांच, देगी Creta और Seltos को कड़ी टक्कर