530km रेंज के साथ Toyota लांच करेगा नई इलेक्ट्रिक कार

Toyota BZ4X

टोयोटा एक जानी मानी लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी अपनी मास्स मार्किट रिलाएबल गाड़ियों के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर टोयोटा कंपनी को फोर्च्यूनर और इन्नोवा जैसी गाड़ियों के लिए जानी जाती है। BZ4X एक कोम्पक्ट क्रॉसओवर SUV है, जो की टोयोटा की नई BZ सीरीज का ही एक हिस्सा है। BZ4X जल्द ही 2024 तक लांच कर दी जाएगी। यह कार e TNGA प्लेटफार्म पे बनाई जाएगी, जो की इलेक्ट्रिक व्हीकल को मॉडुलर और फ्लेक्सिबल आर्किटेक्चर देता है।

आकर्षक डिज़ाइन

टोयोटा BZ4X
टोयोटा BZ4X

BZ4X में आपको डिस्टिंक्टिव और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को बाकि सभी अन्य टोयोटा की गाड़ियों से अलग बनता है। इस कार में आपको फ्रंट में स्लिम LED हेडलाइट क्लस्टर और बड़ी ग्रिल देखने को मिल जाएगी, इस बड़ी ग्रिल के पीछे आपको सभी प्रकार के सेंसर और कैमरा देखने को मिल जाएंगे। इस कार की साइड प्रोफाइल की बात करे, तो इसमें आपको स्लीक और एयरोडायनामिक आकर देखने को मिल जायेगा। इस कार के अंदर आपको व्हील आर्च और स्लोपिंग रूफ लाइन देखने को मिल जाएगी।

इस कार के रियर में आपको हॉरिजॉन्टल LED टेल लाइट बार और स्पोइलर देखने को मिल जायेगा। BZ4X में आपको स्पेसियस और आरामदायक इंटीरियर देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको मिनिमलिस्ट और डिजिटल डैशबोर्ड दिया गया है। इस कार के अंदर आपको योक जैसा अनोखा स्टीयरिंग व्हील देखने को मिल जाता है, जो की एयरक्राफ्ट कण्ट्रोल से प्रेरित होक बनाया गया है। इस कार में आपको बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस कार के सेंट्रल कंसोल में आपको रोटरी गियर सिलेक्टर भी दिया गया है।

दमदार परफॉरमेंस

टोयोटा BZ4X
टोयोटा BZ4X

BZ4X एक पावरफुल इलेक्ट्रिक व्हीकल है। इस कार में आपको दमदार इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है, जो की इस कार में इंस्टेंट टार्क और स्मूथ अक्सेलरेशन देती है। BZ4X भारत के अंदर दो वैरिएंट में उपलध है : फ्रंट व्हील ड्राइव और आल व्हील ड्राइव। जहा पे इस गाडी के फ्रंट व्हील ड्राइव में आपको सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है। यह पावरफुल मोटर इस कार में 150 Kw की पावर पैदा करती है। इसके अलावा इस कार में आपको आल व्हील ड्राइव वैरिएंट भी देखने को मिल जाता है। उस वैरिएंट में आपको इस कार में 160 kw की पीक पावर देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको वैरिएंट के अनुसार 50 kwh से लेके 72.8 Kwh तक वाली कैपेसिटी की बैटरी देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको 355 से लेके 530 km तक की शानदार रेंज देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरमान
मोटरइंस्टेंट टार्क, स्मूथ अक्सेलरेशन
वैरिएंटफ्रंट व्हील ड्राइव, आल व्हील ड्राइव
मोटर पावरफ्रंट व्हील ड्राइव: 150 Kw, आल व्हील ड्राइव: 160 Kw
बैटरी कैपेसिटी50 kwh से 72.8 Kwh
रेंज355 से 530 km

क्या होगी कीमत

टोयोटा भारत के अंदर शुरू से ही अपनी सभी गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। टोयोटा इस बार भी ऐसा ही करेगी। इस कार की कीमत को लेके अभी तक कंपनी दवारा कोई भी ऑफिसियल बात सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस कार की कीमत भारत में मत्र ₹70 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी जाएगी। इस कार में आपको टोयोटा की एक्सपेर्टीज़ जैसे : क्वालिटी, रिलायबिलिटी और सेफ्टी का कॉम्बिनेशन इलेक्ट्रिक व्हीकल के फायदों के साथ देखने को मिल जायेगा।

यह भी देखिये: Yezdi Adventure बाइक मिलेगी अब आसान EMI प्लान के साथ

Leave a Comment