टॉर्क करतोस R
टॉर्क मोटर असल में पुने से शुरू किया गया एक इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप है। इस स्टार्टअप की शुरुवात 2009 में कपिल शेलके दवारा करी गई थी, जो की एक मैकेनिकल इंजीनियर है। इस कंपनी का विज़न भारत में अच्छी परफॉरमेंस वाली किफायती इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने का है। यह कंपनी ऐसी मोटरसाइकिल बनने पे ध्यान देती है, जो की स्पीड, पावर और डिज़ाइन के मामले में कन्वेंशनल मोटरसाइकिलो को कड़ी तकर दे।
भारत के अंदर इस कंपनी की करतोस R मोटरसाइकिल अपनी अच्छी परफॉरमेंस के कारण बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में आपको आकर्षक डिज़ाइन, मॉडर्न फीचर्स और दमदार परफॉरमेंस का शानदार ब्लेंड देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर को अभी हाल ही में Torq कंपनी ने और भी ज्यादा किफायती बना दिया है। इस कंपनी ने अपनी करतोस R इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत को ₹37,000 रुपए काम कर दिया है।
डिज़ाइन
करतोस R में आपको स्लीक और स्पोर्टी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की त्रिअंगुलार आकर की हेडलाइट, स्प्लिट टाइप सीट और दो पीस पिल्लिओं ग्रैब रेल के साथ आता है। इस बाइक का कर्ब वजन 140 kg का है और इस बाइक में आपको 785 mm की सीट हाइट देखने को मिल जाती है। करतोस R एक प्रीमियम लुक और मट्ठे फिनिश के साथ आती है। यह इलेक्ट्रिक बाइक भारत के अंदर चार आकर्षक रंगो के विकल्प में आती है : सफ़ेद, नीला, लाल और काला।
दमदार परफॉरमेंस
करतोस R में आपको एक्सियल फ्लक्स परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर दी गई है। यह इलेक्ट्रिक मोटर इस स्कूटर में 9 kw की पीक पावर और 38 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। इस बाइक में आपको सिंगल स्पीड ट्रांसमिशन और सिंगल स्टेज गियर रिडक्शन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 105 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मत्र 3.5 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। यह मोटरसाइकिल 4 kwh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल करती है। इस बाइक में आपको 120 km की रेंज भी दी गया है।
पैरामीटर | विवरण |
---|---|
इलेक्ट्रिक मोटर | एक्सियल फ्लक्स परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर |
पीक पावर | 9 kW |
पीक टार्क | 38 Nm |
ट्रांसमिशन | सिंगल स्पीड |
गियर रिडक्शन | सिंगल स्टेज |
टॉप स्पीड | 105 kmph |
0 से 40 kmph की गति | 3.5 सेकंड्स |
बैटरी क्षमता | 4 kWh |
रेंज | 120 km |
किफायती कीमत
करतोस R की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1,87,000 रुपए एक्स शोरूम थी। लेकिन अब ₹37,000 रुपए के रिडक्शन के बाद इस स्कूटर की कीमत मत्र 1.50 लाख रुपए एक्स शोरूम हो जाती है। करतोस R एक रेवोलुशनार्य इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है, इस बाइक में आपको परफॉरमेंस, डिज़ाइन और टेक्नोलॉजी का शानदार ब्लेंड देखने को मिल जाता है । यह इलेक्ट्रिक बाइक सिटी और हाईवे दोनों ही प्रकार की राइडिंग के लिए अनुकूल है।
यह भी देखिए: Ola के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर दोबारा मिलेगा ₹25,000 रुपए तक का डिस्काउंट