भारत की 3 सबसे सस्ती व बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर

इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर धीरे धीरे करके बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय बनती चली जा रही है, यह क्लीन ग्रीन और इकोनोमिकल होने के कारण पेट्रोल पॉवर्ड स्कूटर के लिए एक बढ़िया अल्टरनेटिव के रूप में सामने आती है। इन स्कूटरों को चलना, मेन्टेन करना, चार्ज और ऑपरेट करना सभी बहुत ही ज्यादा सरल होता है। भारत के अंदर हलाकि सस्ते और कम बजट वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत ही कम है, ऐसे में आइये जानते है की कोनसी है वो तीन सबसे ज्यादा किफायती और बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर जो आप कम से कम बजट में भी बड़े ही आराम से खरीद सकते है।

1. रफ़्तार एलेक्ट्रीका

रफ़्तार एलेक्ट्रीका इलेक्ट्रिक स्कूटर
रफ़्तार एलेक्ट्रीका

रफ़्तार एलेक्ट्रीका एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की यह दवा करती है की इसमें आपको 100 Km की रेंज एक बार चार्ज करने पे देखने को मिलेगी। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 55 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में कंपनी ने एक 250 W की मोटर का इस्तेमाल किया है। यह स्कूटर एक 1.92 kwh की लिथियम आयन बैटरी के साथ आती है, जो की मत्र 4 से 5 घंट में पूरी चार्ज हो जाती है। इस स्कूटर में आपको आठ आकर्षक रंगो के विकल्प देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹48,540 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹70,900 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

2. एम्पेयर रेओ

एम्पेयर रेओ इलेक्ट्रिक स्कूटर
एम्पेयर रेओ

एम्पेयर रेओ एक और बढ़िया पावर और परफॉरमेंस वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की इस किफायती स्कूटर की सूचि में आती है। इस स्कूटर में आपको 60 km की रेंज एक बार के फुल चार्ज पे देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25 kmph तक जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 250 W की मोटर और 1.15 kwh की लीड एसिड बैटरी देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर के बार पूरी चार्ज होने में 8 से 10 घंटे तक का समय लेती है। इस स्कूटर में आपको 4 आकर्षक रंगो का विकल्प देखने को मिल जाता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर मत्र ₹45,678 रुपए की कीमत पे देखने को मिल जाती है।

3. एम्पेयर मगनस प्रो

एम्पेयर मगनस प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर
एम्पेयर मगनस प्रो

एम्पेयर मगनस प्रो एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 75 km की शानदार रेंज एक बार के चार्ज पे देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 55 Kmph तक जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 1200 W की इलेक्ट्रिक मोटर और 1.8 kwh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की मत्र 5 से 6 घंटे में पूरी चार्ज हो जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको डिजिटल स्पीडो मीटर, LED हेडलाइट, डिस्क ब्रेक, टियूबलेस्स टायर जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹73,990 रुपए राखी गई है।

यह भी देखिए: अब केवल ₹39,880 रुपए में मिलेगा बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a Comment