Contents
हुंडई के तरफ से आने वाली 3 नई गाड़िया
हुंडई एक जानी मानी साउथ कोरियाई कार मैन्युफैक्चरर है, यह कंपनी अपनी फीचर से भरी गाड़ियों के लिए दुनिया भर में जानी जाती है। इस कंपनी ने अभी भारत में अपनी तीन नई फेसलिफ्टेड गाड़ियों को लांच करने का सोचा है। यह कंपनी अभी अपना ध्यान ट्रेडिशनल इंटरनल कम्बशन इंजन (ICE) गाड़ियों और मोबिलिटी के भविष्य इलेक्ट्रिक गाड़ियों दोनों पर केन्देरित कर रही है। हुंडई की रणनीति को देखा जाये तो यह कंपनी अब भारत में हर प्रकार के ग्राहकों की जरुरत अनुसार, अपनी कोई न कोई गाडी को मार्किट में लांच करेगी। आइये जानते है हुंडई कंपनी की नई नए आने वाली गाड़ियों के बारे में।
1. Hyundai क्रेटा फेसलिफ्ट
2024 के शुरू होते ही हुंडई अपनी नई गाडी 2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को भारतीय मार्किट में लांच करेगी। इस नई 2024 Hyundai क्रेटा फेसलिफ्ट में आपको नए डिज़ाइन के साथ साथ टेक्नोलॉजी में बदलाव भी देखने को मिलेंगे। इस नई हुंडई क्रेटा में आपको जो सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिलता है, वो है एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) का क्रेटा में मिलना। इस सिस्टम में आपको कई सारे औटनोमॉस फंक्शन देखने को मिलते है, जो की इस गाडी की सेफ्टी को और भी ज्यादा बड़ा देते है। इसमें अल्वा इस गाडी में आपको अडाप्टिव क्रूज control, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टरम, bluetooth कनेक्टिविटी जैसे कई अन्य फीचर्स मिल जाते है।
2. Hyundai i20 फेसलिफ्ट
नई 2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के अल्वा जो गाडी हुंडई जल्द ही 2024 के शुरवाती महीनो में लांच करने वाली है, उसका नाम Hyundai i20 फेसलिफ्ट है। इस गाडी में पुरानी i20 के मुकाबले कुछ नए एक्सटेरियर और इंटीरियर फीचर्स देखने को मिलते है। इस गाडी में अब आपको एक नया ग्रिल देखने को मिल जाता है, इसके अल्वा इस गाडी में नया बम्पर भी दिया गया है। हुंडई ने इस बार LED डे टाइम रनिंग लाइट (DRL) को भी अलग पहले से अलग जगह पे लगाया है। इस गाडी के केबिन में आपको dashcam, एम्बिएंट लाइटिंग, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट जैसे कई अन्य फीचर भी देखने को मिल जाते है।
3. हुंडई नई जनरेशन वेन्यू
हुंडई कंपनी 2024 के अंत में अपनी पुरानी गाडी Venue का नेक्स्ट जनरेशन लांच करेगी। यह इस कंपनी के तरफ से आने वाली एक सुबकोम्पक्ट SUV hogi जो की 2024 के अंत या 2025 की शुरवात में भारतीय मार्किट के अंदर लांच कर दी जाएगी। इस गाडी में आपको बढ़िया डिज़ाइन के साथ साथ अच्छी परफॉरमेंस भी देखने को मिल जाती है। इस गाडी को हुंडई अपने लाइनअप में Exter के ऊपर रखेगी।
निष्कर्ष
हुंडई कंपनी सिर्फ अपनी कारो को अपग्रेड ही नहीं कर रही है पर ऐसा करके यह कंपनी भारतीय मार्किट में इन्वेस्ट भी कर रही है। हुंडई की यह तीनो नई आने वाली गाड़िया भारतीय ऑटोमोटिव मार्किट में जल्द ही लांच होक अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाएंगी। हुंडई नई चार्जिंग स्टेशन khol के और बैटरी को अस्सेम्ब्ले करके सस्टेनेबल मोबिलिटी में अपना योगदान दे रही है, पर साथ ही यह कंपनी मजूदा ICE मोबिलिटी को भी साथ लेके चल रही है।