Contents
नई लांच होने वाली सात मोटरसाइकिल
भारत का मोटरसाइकिल मार्किट दुनिया के सबसे बड़े मोटरसाइकिल मार्किट में से एक है। भारत में यह मार्किट अभी कुछ सालो में बहुत ही तेज़ी से बढ़ता दिखाई दिया है। इस बढ़ते मार्किट में हर एक मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी अपने कदम जमाना चाहा रही है। भारत में अब आने वाले कुछ महीनो में लगातार कोई न कोई मोटरसाइकिल के लांच देखने को मिलेंगे। भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट के अंदर अभी कुछ बड़ी कम्पनिया अपनी नई 300-450cc की मोटरसाइकिल को लांच करने वाली है। आइये जानते है की कोनसी होंगी यह नई मोटरसाइकिल।
1. TVS अपाचे RTR 310
TVS अब तैयार है भारत में अपनी नई मोटरसिकले TVS अपाचे RTR 310 को लांच करने के लिए , यह मोटरसिकले TVS के तरफ से आने वाली एक नेकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक होगी। इस मोटरसाइकिल में आपको ड्यूल LED हेडलैंप, उपसीडे डाउन फ्रंट फोर्क, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, TFT डिप्लॉय और ड्यूल चैनल ABS जैसे बढ़िया फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस मोटरसाइकिल में TVS ने एक पावर 312 cc के लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है। यह मोटरसिकले भारत में 6 सितम्बर को लांच कर दी जाएगी, और ऐसा माना जा रहा है की इसकी कीमत भारत में 2.5 लाख रुपए हो सकती है।
2. रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450
रॉयल एनफील्ड भारत में अपनी रेट्रो स्टाइल मोटरसिकले के लिए काफी ज्यादा पसंद करी जाती है। रॉयल एनफील्ड अब जल्द ही भारत में अपनी नई मोटरसाइकिल हिमालयन 450 को लांच करेगी। इस पावरफुल मोटरसाइकिल में आपको 450 cc का नया लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा , यह इंजन इस गाडी में 40 bhp की पावर पैदा करेगा और 6 स्पीड ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ आएगा। इस मोटरसाइकिल को प्रीमियम लुक देने के लिए रॉयल एनफील्ड ने इसमें LED लाइटिंग, USD फ्रंट फोर्क और ओफ़्सेट मोनोशॉक सस्पेंशन सिस्टम जैसे फीचर का इस्तेमाल किया है। इसके अल्वा इसमें आपको नया डिजिटल क्लस्टर और स्प्लिट सीट जैसे फीचर भी देखने को मिल जायेंगे। यह मोटरसाइकिल भारत में नवंबर 2023 में लांच हो सकती है।
3. ट्राइंफ स्क्रेम्ब्लेर 400X
स्पीड 400 की शानदार सफलता के बाद अब बजाज और ट्राइंफ फिरसे पार्टनरशिप में आके ट्राइंफ की ओर से एक नई मोटरसाइकिल को भारत में लांच करने जा रहे है। इस मोटरसाइकिल का नाम स्क्रेम्ब्लेर 400X है। इस मोटरसाइकिल में आपको वही पॉवरट्रेन देखने को मिलता है, जो की स्पीड 400 में दिया गया है। इस बाइक में एक 398cc का लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन का इस्तेमाल किया जायेगा, जो की 40 PS की पावर और 37.5 Nm का टार्क पैदा करेगा।
4. नई जनरेशन KTM 390 Duke
KTM भी अब जल्द ही आने वाले समय में अपनी Duke 390 मोटरसाइकिल की तीसरी जनरेशन को भारत में लांच करेगी। इस नई जनरेशन मोटरसाइकिल में आपको कई सारे बड़े बदलाव इसके हार्डवेयर में देखने को मिलेंगे। इस मोटरसाइकिल में KTM कंपनी एक नया 398cc का लिक्विड कूल्ड इंजन का प्रयोग करेगी, जो की इस मोटरसाइकिल को पहले से भी ज्यादा पावर व टार्क देगा।
5. Yamaha R3 & MT-03
यामाहा एक जापानीज मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर कंपनी है, जो की भारत में अपनी दमदार परफॉरमेंस व स्टाइलिश डिज़ाइन वाली मोटरसाइकिल के लिए बहुत ज्यादा पसंद करी जाती है। यह कंपनी अब जल्द ही इस फेस्टिव सीजन अपनी नई मोटरसाइकिल YZF R3 और MT 03 को भारत में लांच करेगी। जहा पे ऐसा मन जा रहा है की YZF R3 KTM की RC 390 को तकर देने के लिए यामाहा दवारा उतरी जाएगी। वही MT 03 मोटरसाइकिल आने वाली नई जनरेशन Duke 390 से भारतीय मार्किट में मुकाबला करेगी। इन दोनों ही यामाहा की मोटरसाइकिल में आपको 321 cc का लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा, जो की 40 PS की पावर और 29 Nm का टार्क पैदा करेगा।
6. Aprilia RS 440
अप्रिलिअ जो की एक इतालियन मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है, अब जल्द ही भारत में अपनी नई मोटरसाइकिल Aprilia RS 440 को लांच करेगी। यह मोटरसाइकिल को अप्रिलिअ ने अपनी RS 660 से प्रेरणा लेके बनाया है। इस मोटोकैक्ले में आपको ट्विन स्पार एलुमिनियम फ्रेम देखने को मिल जाता है। इस पावरफुल मोटरसाइकिल में आपको अप्रिलिअ के तरफ से एक 440 cc का पैरेलल ट्विन इंजन देखने को मिलेगा। ऐसा माना जा रहा है की इस मोटरसाइकिल की भारत में कीमत 4.5 लाख रुपए हो सकती है।